अपडेटेड 21 April 2024 at 07:47 IST

Do Aur Do Pyaar Box Office Day 2: धीमी ओपनिंग के बाद दूसरे दिन कमाई में उछाल, LSD 2 को चटाई धूल

Do Aur Do Pyaar Box Office Day 2: 'दो और दो प्यार' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी धीमी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Do Aur Do Pyaar
दो और दो प्यार | Image: instagram

Do Aur Do Pyaar Box Office Day 2: विद्या बालन ने फिल्म 'दो और दो प्यार' के साथ बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद वापसी की है। इस रोमांटिक कॉमेडी में उनके साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति ने भी अहम किरदार निभाया है। इसी फ्राइडे को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी धीमी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है।

शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी फिल्म 'दो और दो प्यार' में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में दिखाया गया है। साथ ही, दर्शकों को ये भी देखने को मिलेगा कि जब अफेयर के बाद अपनी पत्नी से फिर से प्यार हो जाए तो कैसे हालात हो जाते हैं। कुल मिलाके, दर्शकों को फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर डोज मिल रहा है।

दूसरे दिन 'दो और दो प्यार' की कमाई में उछाल

Sacnilk ने फिल्म 'दो और दो प्यार' के दो दिनों के कलेक्शन के आंकड़े साझा कर दिए हैं जो इस फिल्म के हिसाब से ठीक हैं। फिल्म ने 55 लाख रुपये की ओपनिंग की थी जो ज्यादा खास नहीं है। हालांकि, फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले थे और अब लग रहा है कि इसी वर्ड ऑफ माउथ का इसे फायदा भी देखने को मिल रहा है। अब वीकेंड चल रहा है तो ऐसे में फिल्म का कलेक्शन बढ़ना कोई हैरानी वाली बात नहीं है।

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो फिल्म 'दो और दो प्यार' ने दूसरे दिन करीब 85 लाख रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका दो दिनों का कुल कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपये हो गया है। आज संडे है तो कलेक्शन में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

Advertisement

'दो और दो प्यार' को मिले मिक्स्ड रिव्यू

आपको बता दें कि विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। जहां कलाकारों के अभिनय की तारीफ की गई है, खासतौर पर विद्या और प्रतीक के काम को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कहानी भी दमदार है जिसे देख कुछ दर्शक असहज भी हो जाते हैं लेकिन यही असहजता इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बनाती है।

'दो और दो प्यार' का बॉक्स ऑफिस पर 'एलएसडी 2' के साथ क्लैश हुआ है जिसने केवल 15 लाख रुपये के साथ हैरान करने वाली ओपनिंग की थी। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की ऐसी फोटो, फैंस बोले- लगता है तलाक…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 07:47 IST