अपडेटेड 31 March 2025 at 19:43 IST

दिव्या खोसला घायल, फैंस के साथ बांटा दर्द, बोलीं- 'शूटिंग के दौरान लगी चोट'

अभिनेत्री और फिल्म निर्माता दिव्या खोसला को हाल ही में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है।

Divya Khosla injured
Divya Khosla injured | Image: instagram

अभिनेत्री और फिल्म निर्माता दिव्या खोसला को हाल ही में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है।

दिव्या ने अपनी आगामी परियोजना के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें तब झटका लगा जब वह घायल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दर्द साझा किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "शूट के दौरान लगी चोट।"

दिव्या द्वारा निर्देशित हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म "यारियां" 21 मार्च को फिर से रिलीज की गई। 2014 की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ने सभी को कॉलेज के दिनों को फिर से जीने का मौका दिया।

"यारियां" को फिर से रिलीज करने के बारे में बात करते हुए, दिव्या के मुताबिक यारियां को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। पहली बार जब यह पर्दे पर आई थी तो दर्शकों ने बाहें फैलाकर इसका साथ दिया। इससे वह बहुत खुश हुईं और इसे दोबारा पर्दे पर उतारकर दिव्या एक तरह से दर्शकों के प्यार का कर्ज अदा करने की कोशिश कर रही हैं।

Advertisement

दिव्या ने बताया, "मुझे याद है कि जब मैं अपनी दूसरी फिल्म सनम रे की शूटिंग लद्दाख में कर रही थी, तो एक बहुत ही सुनसान जगह पर जहां आस-पास कोई नहीं था। कुछ पर्यटक आए, जिसमें एक लड़की मेरे पास आई और मुझे बताया कि उसने यारियां 56 बार देखी है। मैं बहुत हैरान थी, मुझे इस तरह का प्यार मिला।"

उन्होंने बताया कि "यारियां 2" के प्रमोशन के दौरान वह कई कॉलेजों में गईं। उनके मुताबिक इस दौरान भी लोगों ने यारियां की बात की। यह अतीत की खूबसूरत याद थी। एक्टर-डायरेक्टर ने कहा, "मेरा दिल वाकई इस प्यार से भर गया है। इस फिल्म ने मुझे एक निर्देशक के तौर पर लॉन्च किया और इंडस्ट्री में मेरे नए सफर की शुरुआत भी हुई, ऐसे में लोगों के प्यार और साथ को मैं कैसे भूल सकती हूं।"

Advertisement

दिव्या खोसला को आखिरी बार थ्रिलर "सावी" में देखा गया था। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर भी थे और यह सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कहानी से प्रेरित थी। फिल्म में एक समर्पित गृहिणी की यात्रा को दिखाया गया है जो इंग्लैंड की एक उच्च सुरक्षा वाली जेल से अपने पति को छुड़ाने का प्रयास करती है।

ये भी पढ़ेंः पुष्पा-2 पर बवाल और गिरफ्तारी से आहत अल्लू अर्जुन ने कर लिया फैसला, बदलने वाले हैं अपना नाम? रिपोर्ट में बड़ा दावा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 19:43 IST