अपडेटेड 24 November 2023 at 13:37 IST
अरमान कोहली के पिता और मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक से निधन
फिल्ममेकर राजकुमार कोहली ने 93 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rajkumar Kohli passes away: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
खबर में आगे पढ़ें...
- राजकुमार कोहली का दिल का दौरा पड़ने से निधन
- अरमान कोहली के पिता ने 93 की उम्र में ली अंतिम सांस
- आज शाम किया जा सकता है अंतिम संस्कार
राजकुमार कोहली एक्टर और बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट अरमान कोहली के पिता थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार कोहली सुबह नहाने गए थे। हालांकि जब वो काफी देर बाद भी बाहर नहीं आए, तो परिजनों को शक हुआ। कथिततौर पर अरमान ने पिता को फर्श पर पड़ा पाया। ऐसे में वो आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर पिता को अस्पताल लेकर गए। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
Veteran film director Raj Kumar Kohli passed away in Mumbai today. He was 93 years old.
— ANI (@ANI) November 24, 2023
कौन हैं राजकुमार कोहली के बेटे अरमान मलिक?
राजकुमार कोहली के बेटे अरमान मलिक ने भी बॉलीवुड में काम किया लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी, जिसकी उन्हें चाह थी। वो चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के साथ भी उनकी नजदीकियां खूब सुर्खियों में रही थी।
Advertisement
कई हिट फिल्में बना चुके हैं राजकुमार कोहली
बता दें कि राजकुमार कोहली कई पॉपुलर फिल्में बना चुके हैं। 1930 में जन्में राजकुमार ने अपने फिल्मी करियरक में कई हिट फिल्में बनाई। हालांकि 1976 में आई मल्टीस्टारर फिल्म नागिन से सफलता मिली। उनकी बनाई गई फिल्मों की लिस्ट में कहानी हम सब की (1973 ), नागिन (1976 ), मुकाबला (1979 ), जानी दुश्मन (1979) , बदले की आग (1982), नौकर बीवी का (1983 ), राज तिलक (1984), जीने नहीं दूंगा (1984), इंसानियत के दुश्मन (1987), इंतेकाम (1988), साजिश (1988), बीस साल बाद (1988), पति पत्नी और तवायफ (1990), विद्रोही (1992), औलाद के दुश्मन (1993), जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी(2002), कहर (1997) शामिल हैं।
राजकुमार कोहली के बारे में
बता दें कि राजकुमार कोहली पंजाबी फिल्म स्टार निशी संग शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने निशी के साथ 1963 में आई पंजाबी फिल्म 'पिंड दी कुड़ी' में काम किया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। कपल के दो बेटे हुए जिनका नाम रजनीश उर्फ गोगी और अरमान है। उनके छोटे बेटे अरमान एक एक्टर है। राजकुमार की 2002 में आई फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी में अरमान ने अहम भूमिका निभाई थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की मुरीद हुईं आलिया भट्ट, पोस्ट शेयर कर बोलीं- '7 हजार बार देख चुकी हूं 'एनिमल' का ट्रेलर
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 November 2023 at 12:27 IST