अपडेटेड 24 May 2022 at 22:05 IST
'Jo Jeeta Wohi Sikandar' के 30 साल पूरे होने पर Director मंसूर खान ने किया खुलासा; 'Akshay Kumar को रिजेक्ट करने की बताई वजह'
'जो जीता वही सिकंदर' के निर्देशक मंसूर खान ने अक्षय कुमार के उन दावों का जवाब दिया कि निर्माताओं ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

मंसूर खान (Mansoor Khan) की फेमस फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jeeta Wohi Sikandar ) ने 22 मई 2022 को 30 साल पूरे किए हैं। खास बात यह है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी इस साल तीन दशक का मील का पत्थर पूरा किया था। बता दें एक पुराने इंटरव्यू में बच्चन पांडे स्टार ने खुलासा किया था कि कैसे ऑडिशन देने के बाद उन्हें ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए नहीं चुना गया था और निर्माताओं को लगा कि वह 'बकवास' हैं।
अक्षय के दावों को खारिज करते हुए निर्देशक मंसूर खान ने हाल ही में उन्हें भूमिका के लिए नहीं चुनने का असली कारण बताया। मंसूर खान ने बताया कि ऑडिशन के दौरान अक्षय कुमार 'बहुत पतले' थे
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में मंसूर खान ने अक्षय कुमार द्वारा ‘जो जीता वही सिकंदर ऑडिशन’ के बारे में किए गए दावों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अक्षय ने जो जीता वही सिकंदर से बाहर निकाले जाने के बारे में जो कहा है, उसने मुझे चौंका दिया। मुझे खेद है कि मैंने उसे अस्वीकार कर दिया। लेकिन मैं उनके करियर पर चकित हूं। जिस समय हमने उसका स्क्रीन टेस्ट लिया था उसने बहुत पतले थे लेकिन उनकी काया (physique) बहुत अच्छी थी। "
मिड-डे के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उन्हें जो जीता वही सिकंदर के लिए रिजेक्ट क्यों किया गया था, उन्होंने कहा था "अपना स्क्रीन टेस्ट दिया था मैंने, दीपक तिजोरी की भूमिका के लिए। और उन्हें यह पसंद नहीं आया। जाहिर है, मैं था बकवास, इसलिए उन्होंने मुझे हटा दिया।"
Advertisement
ये भी पढ़ें- Neetu Kapoor ने Rishi Kapoor की मौत के बाद डिप्रेशन को लेकर किया खुलासा, कहा- 'मैं मजबूत हूं'
अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट
Advertisement
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) को लेकर सुर्खियो में हैं। हाल ही में मेकर्स द्वारा ट्रेलर रिलीज होने के बाद अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सम्राट पृथ्वीराज चौहान शेर-दिल थे और उनके साहस की कोई सीमा नहीं थी। देखें 'हिंदुस्तान का शेर' एक्शन में। ट्रेलर का अभी अनुभव करें और पूरी फिल्म केवल थिएटर में देखें। 'पृथ्वीराज' 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। अपने नजदीकी थिएटर्स में YRF के 50 साल पूरे होने के साथ-साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का भी जश्न मनाएं।" इस पोस्ट पर फैंस के भी रिएक्शन दे रहे हैं। खास तौर पर अक्षय कुमार का नया अवतार लोगों को काफी पसंद आया है।
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की फिल्म 'Prithviraj' का नया ट्रेलर रिलीज; एक्टर ने 'हिंदुस्तान का शेर' बनकर दिखाया एक्शन
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 24 May 2022 at 22:04 IST