अपडेटेड 15 September 2025 at 23:08 IST

‘अगर मुझे बायोपिक करनी होगी…’; क्या विराट कोहली पर फिल्म बनाना चाहते अनुराग कश्यप? दिया बड़ा बयान

Virat Kohli Biopic: विराट कोहली की बायोपिक को लेकर सालों से खबरें सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बताया कि क्या वो ये फिल्म बनाना चाहेंगे।

Follow : Google News Icon  
Anurag Kashyap on Virat Kohli's Biopic
Anurag Kashyap on Virat Kohli's Biopic | Image: instagram

Virat Kohli Biopic: विराट कोहली की बायोपिक को लेकर सालों से चर्चा हो रही है। एमएस धोनी पर बनी फिल्म सुपरहिट रही थी। ऐसे में फैंस अब अपने चहेते किंग कोहली की जीवनी को भी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। अब इसे लेकर मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने रिएक्ट किया है।

‘निशांची’ के डायरेक्टर ने कहा कि कोहली करोड़ों लोगों के लिए हीरो हैं लेकिन वो उनकी बायोपिक में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते। उन्होंने ये भी कहा कि कोहली को साधारण लोगों में शामिल नहीं होना चाहिए।

विराट कोहली पर बायोपिक बनाएंगे अनुराग कश्यप? 

कश्यप ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा- "मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा करना चाहूंगा या नहीं, क्योंकि वह पहले से ही कई लोगों और कई बच्चों के लिए हीरो हैं। अगर मुझे कोई बायोपिक बनानी पड़े, तो मैं एक मुश्किल विषय, किसी इंसान की जिंदगी पर आधारित फिल्म चुनूंगा।" 

Virat Kohli

'विराट कोहली को मैं जानता हूं…'

उन्होंने कहा कि वो कोहली पर बायोपिक नहीं बनाएंगे लेकिन उनके दिल में क्रिकेटर के प्रति काफी प्यार और सम्मान है। डायरेक्टर ने कहा- ‘वो काफी अच्छे इंसान हैं। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, और वह एक बहुत ही सच्चे इंसान हैं। वह बहुत भावुक हैं। वो एक अद्भुत इंसान हैं जिनका डिसिप्लिन काफी कमाल का है’।  

Advertisement

अनुराग कश्यप ने आगे कहा- ‘वह साधारण जीवन का हिस्सा नहीं बन सकते और आगे बढ़ने के बजाय इससे दूर रहना पसंद करेंगे। और यह हमेशा उन लोगों के साथ होता है जिनका मैं सम्मान करता हूं’।

अब बात करें अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘निशांची’ की तो इसमें ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अहम रोल में नजर आएंगे। ये एक क्राइम-ड्रामा है जिसके ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः पूल के अंदर पत्नी नताशा को प्रपोज करना चाहते थे वरुण धवन, हो गई एक गड़बड़, बोले- वो और मैं पानी के अंदर थे, फिर…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 23:08 IST