अपडेटेड 19 April 2024 at 13:10 IST

दिलजीत के वेडिंग रूमर्स के बीच चमकीला को-स्टार का बड़ा खुलासा, बताया क्यों लाइमलाइट से दूर है फैमिली

Diljit Dosanjh Wedding: दिलजीत दोसांझ की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Diljit Dosanjh, Anjum Batra
दिलजीत दोसांझ, अंजुम बत्रा | Image: @anjumbatra/instagram

Diljit Dosanjh Wedding: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर लोगों की तारीफें बटोर रहे हैं। बायोपिक में उन्होंने पंजाब के कंट्रोवर्शियल सिंगर चमकीला का किरदार निभाया है। इस बीच, दिलजीत की शादी को लेकर भी लंबे समय से मीडिया में चर्चा हो रही है जिसपर अब उनके दोस्त और को-स्टार अंजुम बत्रा (Anjum Batra) ने बड़ा खुलासा किया है।

अंजुम बत्रा ने इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में चमकीला के दोस्त केसर सिंह टिक्की का रोल किया है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि दिलजीत अपने परिवार को मीडिया की नजरों से क्यों छुपाकर रखते हैं।

‘दिलजीत दोसांझ अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं’

एक्टर अंजुम बत्रा ने हाल ही में बॉलीवुड नाउ से बातचीत की है जिसमें उन्होंने गुड न्यूज फेम एक्टर की निजी जिंदगी को लेकर बात की। अंजुम ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें दिलजीत के मैरिटल स्टेटस को लेकर तो आईडिया नहीं है लेकिन ये जरूर पता है कि वे अपने परिवार को लेकर इतना सीक्रेटिव क्यों हैं।

अंजुम बत्रा ने दिलजीत की शादी के सवाल पर कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि उन्हें पता नहीं है। हालांकि, उन्होंने आगे ये जरूर बताया कि कैसे 'अमर सिंह चमकीला' की शूटिंग के दौरान सिंगर ने उनसे शेयर किया था कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर क्यों रखना पसंद करते हैं? 

Advertisement

अंजुम के मुताबिक, “उन्होंने हमें बताया था कि कई साल पहले उनके किसी गाने के खिलाफ पंजाब में उनके घर के बाहर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। तबसे ही वे अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं और इसी वजह से मीडिया से परिवार को छुपाकर रखना पसंद करते हैं। दिलजीत नहीं चाहते कि उनका परिवार शोबिज में रहे”।

दिलजीत दोसांझ की शादी

बीते कुछ दिनों से लगातार लवर सिंगर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। उनके एक करीबी दोस्त ने हाल ही में खुलासा किया है कि सिंगर ने एक अमेरिकी-भारतीय लड़की से शादी की है और दोनों का एक बेटा भी है। उनका परिवार अमेरिका में रहता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 8: अक्षय की हाफ सेंचुरी, कछुए की चाल चल रही अजय की फिल्म

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 08:06 IST