अपडेटेड 29 May 2025 at 21:49 IST
Diljit Dosanjh in Border 2: सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल जल्द रिलीज होने वाला है। भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने 2024 में ‘बॉर्डर 2’ का ऐलान किया था जिसमें सनी के साथ साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। गदर स्टार इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और जल्द पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत भी उन्हें जॉइन करने वाले हैं।
अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू हो गई थी। अब पिंकविला ने जानकारी दी है कि सनी के बाद दिलजीत दोसांझ भी जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं। खबरें हैं कि वो 10 जून से ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर जा सकते हैं।
एंटरटेनमेंट पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि "बॉर्डर में दिलजीत दोसांझ एक बहुत ही दिलचस्प भूमिका निभाने वाले हैं जो भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध की कहानी को दिल से दर्शाता है। वो 10 जून से ‘बॉर्डर 2’ का अपना सफर शुरू करेंगे और पहले चरण में सनी देओल के साथ सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे।"
सूत्र ने आगे ये भी बताया है कि "जुलाई में दूसरे चरण में वो वरुण धवन के साथ शूट करने वाले हैं। दिलजीत के सनी देओल और वरुण धवन के साथ-साथ अहान शेट्टी के साथ भी कुछ दमदार सीन्स हैं। उनकी भूमिका के पीछे एक मजबूत बैकस्टोरी है। अनुराग सिंह 10 अगस्त तक ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। जहां सनी देओल जून के अंत तक काफी हद तक शूटिंग पूरी करना चाह रहे हैं, वहीं दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन अगस्त 2025 के महीने में शूट खत्म कर लेंगे।"
1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है ‘बॉर्डर 2’ जो 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पहले पार्ट की तरह ही यह फिल्म भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 21:48 IST