Published 14:14 IST, September 6th 2024
सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं... Border 2 में दिखेंगे दिलजीत दोसांझ, सनी देओल ने किया वेलकम
Diljit Dosanjh: सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटिड वॉर ड्रामा "बॉर्डर 2" में अब पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ भी शामिल हो गए हैं।
Diljit Dosanjh: सनी देओल ( Sunny Deol ) की मोस्ट अवेटिड वॉर ड्रामा "बॉर्डर 2" (Border 2) की कास्ट दिन पर दिन और भी ज्यादा बड़ी होती जा रही है। वरुण धवन ( Varun Dhawan ) के बाद अब पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ भी फिल्म से जुड़ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक छोटी सी वीडियो क्लिप के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है।
मेकर्स ने फिल्म से एक मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें 1997 की ब्लॉकबस्टर "बॉर्डर" के आइकॉनिक सॉन्ग "संदेशे आते हैं" सुनाई दे रहा है। फिर आता है दिलजीत दोसांझ का नाम और लिखा होता है- "सबसे बड़े युद्ध के लिए सबसे बहादुर लोग एक साथ आ गए हैं"।
"बॉर्डर 2" में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ
गुड न्यूज फेम दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर "बॉर्डर 2" से जुड़ने की खबर साझा करते हुए उत्साह जताया। उन्होंने एक वीडियो क्लिप अपलोड की है जिसमें वो कह रहे हैं- ‘इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं।’
इसे शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा है- “पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! इतनी पावरफुल टीम के साथ खड़ा होना और हमारे सैनिकों के नक्शेकदम पर चलना सम्मान की बात है!”
"बॉर्डर 2" में जब वरुण धवन की हुई एंट्री
"बॉर्डर 2" का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं जबकि ये भूषण कुमार और जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई जा रही है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। "बॉर्डर 2" 2026 में रिपब्लिक डे हॉलीडे यानि 23 जनवरी पर रिलीज हो रही है।
कुछ दिन पहले वरुण धवन ने भी फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जताई थी। उन्होंने "बॉर्डर" को अपनी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बताया और कहा कि कैसे वो चौथी क्लास में थे जब उन्होंने ये फिल्म देखी थी। इसे देखने के बाद उनके अंदर देशभक्ति की भावना जाग गई थी।
Updated 14:14 IST, September 6th 2024