अपडेटेड 25 January 2026 at 08:36 IST

दिलजीत दोसांझ के पास कभी 'बॉर्डर' देखने के नहीं थे पैसे, अब 'बॉर्डर 2' में मिला दमदार रोल; एक्टर को याद आए मुश्किल के दिन

दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो खुलासा कर रहे हैं कि कभी उनके पास 'बॉर्डर' फिल्म देखने के पैसे नहीं हुआ करते थे। उनके इस खुलासे ने उनके फैंस को भावुक कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh | Image: Instagram

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इन दिनों वॉर-एक्शन फिल्म 'बॉर्डर 2' में धूम मचा रहे हैं। फिल्म आते ही सिनेमाघरों में छा गई है। एक्टर-सिंगर अपनी दमदार एक्टिंग और कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी, तब पैसों की तंगी के कारण वह फिल्म देखने तक नहीं जा पाए थे। वो हल्के-फुल्के अंदाज के साथ अपने मुश्किल दिनों को याद करते दिखे, जिसे सुनकर फैंस इमोशनल हो गए।

दिलजीत दोसांझ कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से रूबरू हुए थे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' चाहते हुए भी नहीं देख पाए थे। क्योंकि उस वक्त पैसों को लेकर उनके हाथ तंग थे। अब 'बॉर्डर 2' की रिलीज के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है।

मेरे पास 'बॉर्डर' देखने के नहीं थे पैसे- दिलजीत

वीडियो में सिंगर कहते हैं, 'मुझे याद है जब पहली बार 'बॉर्डर' आई थी। मेरे आस-पास के कई लोग फिल्म देखने गए थे। लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। मेरे परिवार ने भी मुझे इसके लिए पैसे नहीं दिए, क्योंकि उनके पास भी ज्यादा नहीं थे, तो वो कैसे दे सकते थे। उस समय मेरा फिल्म देखने का बहुत मन था, लेकिन मैं नहीं देख पाया। लेकिन मुझे कहीं न कहीं यकीन था कि एक दिन मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।'

एक्टर ने खुद के निभाए किरदार पर कही ये बात

एक्टर-सिंगर ने वीडियो में खुद के निभाए किरदार निर्मलजीत सिंह सेखों का भी जिक्र किया। उन्होंने इस बारे बोलते हुए कहा, 'निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार कितना शानदार है। अगर आपने उनके बारे में पढ़ा हो, तो कुछ लोग उनके बारे में जानते होगे। आपको बिल्कुल उनके जीवन के बारे में पढ़ना और समझना चाहिए।'

Advertisement

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है 'बॉर्डर 2' 

अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी 'बॉर्डर 2' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसमें एक पोस्ट पर फोकस के बजाय आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन को दिखाया गया है। सनी देओल ने फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभाया है। फिल्म में अहान शेट्टी और वरुण धवन की भूमिका को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

'बॉर्डर 2' ने दो दिन में कमाए इतने करोड़

बात करें 'बॉर्डर 2' के कलेक्शन की तो, फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसने 30 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। 'बॉर्डर 2' ने 2 दिन में ही 60 करोड़ से पार की कमाई कर ली है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ 2 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 65 करोड़ रुपये हो गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Border 2 Collection: बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 2 दिन में ही 60 करोड़ के पार हुई कमाई
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 08:36 IST