अपडेटेड 18 December 2024 at 19:56 IST
मुसीबत में पड़ सकते हैं Diljit Dosanjh? चंडीगढ़ शो में शोर स्तर की सीमा पार, 'कड़ी कार्रवाई' की मांग
Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान शोर का स्तर निर्धारित सीमा से अधिक हो गया था। चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour Chandigarh Show: गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के शनिवार को आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान शोर का स्तर निर्धारित सीमा से अधिक हो गया था। चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी। प्रशासन ने अदालत को बताया कि उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ “कड़ी कार्रवाई” की सिफारिश की गई है।
उच्च न्यायालय ने 13 दिसंबर के अगले दिन शाम को होने वाले दोसांझ के कार्यक्रम के लिये अनुमति देते हुए निर्देश दिया था कि आयोजक ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करें। शुक्रवार को इस आयोजन की इजाजत देते हुए मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल की खंडपीठ ने निर्देश दिया था कि ध्वनि के लिए परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों को सख्ती से बनाए रखा जाए।
हाल ही में चंडीगढ़ निवासी द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान में ध्वनि प्रदूषण और भीड़ नियंत्रण से संबंधित उपायों समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों के प्रबंधन पर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। जब प्रशासन से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया तो उसके स्थायी वकील ने मामले में उच्च न्यायालय के समक्ष एक हलफनामा दायर किया।
इसमें उल्लेख किया गया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों पर कार्य करते हुए चंडीगढ़ के उपायुक्त ने एक समिति गठित की और पूरे कॉन्सर्ट के दौरान शोर की निगरानी की गई। चंडीगढ़ प्रशासन के हलफनामे में कहा गया, “कलाकार दिलजीत दोसांझ के 14.10.2024 को आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न स्थानों पर ध्वनि के स्तर की निगरानी की गई और पाया गया कि यह ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत निर्धारित सीमाओं को पार कर गया था।”
Advertisement
हलफनामे में कहा गया, “तदनुसार, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत कार्रवाई दिनांक 16.12.2024 के पत्र द्वारा प्रस्तावित की गई है।” दोसांझ का संगीत कार्यक्रम शनिवार शाम को यहां आयोजित किया गया। गायक ने अक्टूबर में दिल्ली से अपने दिल-लुमिनाती दौरे के भारत चरण की शुरुआत की थी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 18 December 2024 at 19:56 IST