अपडेटेड 15 April 2024 at 20:51 IST

...तो क्या वाकई शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ? 'पत्नी' संग वायरल तस्वीर का आखिरकार सामने आया पूरा सच

Diljit Viral Photo: दिलजीत की एक महिला के साथ तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं, जिसका नाम संदीप कौर बताया जा रहा हैं। दावा किया जा रहा है कि यही महिला उनकी पत्नी है।

Follow : Google News Icon  
Diljit Dosanjh Viral Photo
दिलजीत दोसांझ की शादी का सच | Image: Instagram

Diljit Dosanjh Marraige Truth: मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर लाइमलाइट में हैं। परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी यह फिल्म आज ही यानी 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा दिलजीत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाएं बटोर हैं। वजह है उनकी शादी की खबरें।

जी हां, बीते कुछ दिनों से दिलजीत दोसांझ की शादी की खबरें पर तरह तरह की बातें हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उन्होंने इस बात को सभी से छुपाया। कहा तो यह तक जा रहा है कि उनका एक बेटा भी है। उनकी पत्नी और बेटा दोनों अमेरिका में रहते हैं।

वायरल तस्वीर का क्या है सच?

दिलजीत की एक महिला के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसका नाम संदीप कौर बताया जा रहा हैं। दावा किया जा रहा है कि यही महिला उनकी पत्नी है।

शादी की इन खबरों ने दिलजीत के फैंस को हैरान कर दिया है। वह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वायरल हो रही तस्वीर और दावों का सच क्या है? क्या वाकई दिलजीत शादीशुदा है? अगर नहीं, तो तस्वीर में उनके साथ नजर आ रही ये मिस्ट्री वुमेन आखिर है कौन?

Advertisement

इन सभी सवालों का जवाब अब आखिरकार मिल गया है। फोटो में दिलजीत के साथ नजर आ रही महिला ने खुद वायरल तस्वीर और दावों के पीछे की सच्चाई बता दी।

रेडिट पर पोस्ट कर महिला ने बताई सच्चाई

महिला ने रेडिट पर लंबी पोस्ट शेयर कर पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ”इंटरनेट पर दिलजीत की पत्नी के तौर पर जो फोटो वायरल हो रीह है, वो संदीप कौर नाम की महिला नहीं है। यह मेरी तस्वीर है। मैंने कुछ समय पहले एक मॉडल के तौर पर उनके साथ काम किया था। दिलजीत के साथ ‘मुख्तियार चड्ढा’ फिल्म के लिए “शूं शां” नाम का म्यूजिक वीडियो शूट किया था।”

Advertisement

महिला ने पोस्ट में आगे लिखा, "मुझे मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने बताया कि इंटरनेट पर मेरी फोटो को 'दिलजीत दोसांझ की पत्नी' के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। शुरू में तो इसे मैंने हंसी में उड़ाया, क्योंकि मुझे नहीं मालूम था कि यह हुआ कैसे। यूट्यूब और कोरा से मैंने इन्हें हटाने की भी कोशिश की। मैंने कभी नहीं लगा था कि तस्वीर इतने सालों तक बनी रहेगी।"

रेडिट पर महिला ने बताई सच्चाई

लोगों से की ये अपील

उन्होंने कहा कि यह खबर बार-बार वायरल होती है और फिर ऐसा हो रहा है। मैं साफ करना चाहती हूं कि यह फोटो मेरी है और मैं संदीप कौर नहीं हूं। महिला ने अपील  की कि इस तरह की अफवाह को बढ़ावा न दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर आगे किसी को ये तस्वीर दिखे तो प्लीज रिपोर्ट करें या टिप्पणी करें और जनता को बताएं कि यह उनकी पत्नी नहीं है। मैं इस तरह से किसी भी पॉपुलैरिटी या ऐसी चीज की तलाश में नहीं हूं।

वैसे तो दिलजीत ने अपनी शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुबाति उनके एक दोस्त ने दावा किया था कि वो शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी और बेटा अमेरिका में रहते हैं। इन दावों पर दिलजीत ने अबतक कोई सफाई नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: 'मैं अक्षय कुमार की प्रोडेक्शन से बोल रहा हूं...', काम का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी!

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 16:50 IST