अपडेटेड 1 November 2024 at 10:44 IST
'करी की बदबू' वाले कमेंट पर Diljit Dosanjh ने दिया मजेदार जवाब, बंद हो जाएगी इन्फ्लुएंसर की बोलती
Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो के जरिए इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट के नस्लवादी कमेंट पर रिएक्ट किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Diljit Dosanjh : पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने Dil-Luminati टूर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने अपने इंडिया टूर की शुरुआत राजधानी दिल्ली से की थी जहां उन्होंने दो दिन परफॉर्म किया। विदेशी इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट ने दिलजीत के एक वीडियो पर रेसिस्ट कमेंट किया था जिसपर अब सिंगर का जवाब भी आ गया है।
सिंगर अपने कॉन्सर्ट के दौरान अक्सर अपने लकी फैंस को कुछ तोहफा देते हैं। उन्होंने हाल ही में एक कपल को अपनी पहनी हुई जैकेट दी थी जिसपर एंड्रयू टेट का घटिया और नस्लवादी कमेंट वायरल हो रहा है।
एंड्रयू टेट को दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब
दरअसल, इस वीडियो को शेयर करते हुए एंड्रयू टेट ने लिखा था- “शर्त लगाता हूं कि इसमें से करी की बदबू आ रही होगी”। उसका ये कमेंट अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने उसे जमकर घेरना शुरू कर दिया है। भारतीय सिंगर अदनान सामी ने भी एंड्रयू टेट को इस भद्दे कमेंट के लिए जमकर फटकार लगाई है।
दरअसल, चमकीला स्टार ने सीधे तौर पर तो एंड्रयू टेट के कमेंट का जवाब नहीं दिया है लेकिन उन्होंने इनडायरेक्ट तरीके से एक वीडियो के जरिए जरूर इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट कर डाला। करी वाले कमेंट पर दिलजीत दोसांझ ने कढ़ाई पनीर की रेसिपी का वीडियो बनाकर कमाल का जवाब दिया है।
Advertisement
इस वीडियो में दिलजीत दिवाली सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। इसी व्लॉग में उन्हें कढ़ाई पनीर बनाते भी देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में सिंगर का वॉइसओवर फैंस का दिल जीत रहा है। फैंस कमेंट करते हुए दिलजीत को दिवाली की बधाई दे रहे हैं। वहीं, बहुत से लोगों का ऐसा भी कहना है कि इस वीडियो के जरिए उन्होंने टेट के करी वाले कमेंट का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जब अदनान सामी ने एंड्रयू टेट को आड़े हाथों लिया
एंड्रयू टेट के ट्वीट को सिंगर अदनान सामी ने शेयर करते हुए लिखा, “गलत इसमें 'प्यार' की सुगंध आ रही थी और सबसे अच्छी बात यह थी कि दर्शकों में से कोई भी बलात्कारी या बाल तस्कर नहीं था, जैसा कि आप पर आरोप लगाया गया है और जिसके लिए आपको गिरफ्तार किया गया है। ये जाहिर तौर पर गंदगी की गंध देता है, तो चुप रहो”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 November 2024 at 10:44 IST