अपडेटेड 30 September 2024 at 08:29 IST
ये जो पाकिस्तान से आए हैं… स्टेज पर आई महिला फैन से दिलजीत दोसांझ ने ऐसा क्यों कहा? VIDEO VIRAL
Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने मैनचेस्टर कॉन्सर्ट में एक पाकिस्तानी फैन को तोहफा दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का मैनचेस्टर कॉन्सर्ट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पहली बार अपनी मां और बहन को इंट्रोड्यूस करवाते नजर आए थे। और अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक पाकिस्तानी फैन को महंगा तोहफा देते देखे जा सकते हैं।
दिलजीत दोसांझ को अक्सर अपने लाइव शो के दौरान कुछ लकी फैंस को गिफ्ट देते हुए देखा जा चुका है। कभी वो अपनी जैकेट उतारकर किसी को दे देते हैं तो कभी जूते। ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया है।
दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी फैन को दिया तोहफा
इसका वीडियो खुद लवर फेम सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वो एक महिला फैन को ब्रांडिड शूज गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं। जब उन्होंने फैन से पूछा कि वह कहां से हैं तो लड़की ने जवाब दिया, 'पाकिस्तान'। यह सुनकर दिलजीत तुरंत बोल पड़ते हैं कि संगीत और पंजाबी भाषा सीमाएं नहीं देखती।
दिलजीत वीडियो में पंजाबी में कहते हैं जिसका मतलब है कि “हिंदुस्तान, पाकिस्तान, हमारे लिए सब एक ही है। पंजाबियों के दिलों में सबके लिए प्यार है। ये सरहदें और बॉर्डर राजनेताओं ने बनाए हैं लेकिन जो पंजाबी वहां बोलते हैं, चाहे वो इधर रहते हो या उधर, सारे सांझे होते हैं। तो जो मेरे देश इंडिया से आए हैं उनका भी स्वागत है और वो पाकिस्तान से आए हैं, उनका भी स्वागत है। थैंक्यू मैम, जोरदार तालियां इस कुड़ी के लिए”।
Advertisement
जब दिलजीत ने मां और बहन से मिलवाया
इसी कॉन्सर्ट में चमकीला स्टार ने पहली बार दुनिया को अपनी मां और बहन से मिलवाया है। वो सिक्योरिटी की खातिर अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने सबको अपने परिवार से इंट्रोड्यूस करवाया है। वो अपनी मां के पास जाते हैं और उनका परिचय करवाते हैं जिसके बाद उनकी मां भावुक हो जाती हैं। सिंगर उन्हें गले से लगा लेते हैं। फिर वो आगे जाकर अपनी बहन से मिलवाते हैं।
ये भी पढ़ेंः दिलजीत दोसांझ की मां और बहन से मिलिए, सिंगर ने पहली बार कराया इंट्रोड्यूस, क्यों थे लाइमलाइट से दूर?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 08:29 IST