अपडेटेड 27 July 2025 at 07:45 IST
दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में ब्रेक देने वाली फराह खान ने ली चुटकी, 8 घंटे शिफ्ट वाले बवाल पर ये क्या बोल गईं?
Farah Khan on 8-Hour Shift Debate: डायरेक्टर फराह खान ने इनडायरेक्ट तरीके से 8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर रिएक्ट कर दिया है जो दीपिका पादुकोण से जुड़ा है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Farah Khan on 8-Hour Shift Debate: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय आठ घंटे की शिफ्ट का मुद्दा गरमाया हुआ है। ये मुद्दा तब उछला जब ऐसी खबरें आईं कि संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ की शूटिंग के लिए दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया और एक्ट्रेस को फिल्म से निकाल दिया गया। अब इस मामले पर डायरेक्टर फराह खान का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
फराह ने ही 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। उसके बाद दोनों ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी साथ काम किया। अब कोरियोग्राफर ने अपने कुकिंग व्लॉग में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड से जोड़कर देखा जा रहा है।
फराह खान ने दीपिका पादुकोण पर ली चुटकी?
फराह खान हाल ही में एक्ट्रेस राधिका मदान के घर पहुंची थीं जहां वो अपने पहले ऑडिशन के बारे में बताने लगीं। व्लॉग में राधिका याद करती हैं कि कैसे कैमरा ऑन होते ही उन्हें काफी सेफ फील होने लगा। उन्हें अपनी जिंदगी में इतना सेफ कभी महसूस नहीं हुआ।
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी। जिस तरह मुझे स्टेज पर महसूस होता था, आपको कोई नहीं दिखता, मुझे कैमरे के सामने भी ऐसा ही महसूस हुआ। मुझे तो लगा था कि मुझे नहीं लेंगे लेकिन तीन दिनों के अंदर लुक टेस्ट के लिए कॉल आया और दो दिनों में मेरी पहले शो की शूटिंग शुरू हो गई’।
Advertisement
8 घंटे की शिफ्ट पर बोलीं फराह खान
इस पर फराह ने पूछा- ‘आपकी 8 घंटे की शिफ्ट नहीं होगी? मैं बस गेस कर रही हूं’ तो राधिका मदान ने बताया- ‘56 घंटे नॉन-स्टॉप या 48 घंटे नॉन-स्टॉप’। तब डायरेक्टर ने जो कहा, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फराह कहती हैं- “ऐसे तपके ही तो सोना बनता है”। अब नेटिजंस का मानना है कि फराह ने इस बयान से दीपिका पर तंज कसा है।
ये भी पढे़ंः 9 दिनों में ही 200 करोड़ पार, बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूट रही Saiyaara, तोड़ पाएगी 'छावा' का रिकॉर्ड?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 07:45 IST