अपडेटेड 10 March 2025 at 15:34 IST
'षड्यंत्र के बाद मेरा नेचर बदल गया...'; बॉलीवुड इंडस्ट्री ने गोविंदा के खिलाफ रची थी साजिश? एक्टर का बड़ा खुलासा
Govinda: गोविंदा ने खुलासा किया है कि कैसे एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उनके खिलाफ साजिश रची थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Govinda: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हो लेकिन खबरों में बने रहने का एक मौका नहीं गंवाते। 80 और 90 के दशक में उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं जिसमें अपनी कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया। हालांकि, अब हीरो नंबर 1 ने खुलासा किया है कि कैसे एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उनके खिलाफ साजिश रची थी।
शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर गोविंदा के साथ किया हालिया इंटरव्यू शेयर किया है जिसमें एक्टर अपने करियर को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताते नजर आए। उन्होंने राजनीति में आने के अपने फैसले पर भी बात की।
गोविंदा के खिलाफ बॉलीवुड ने रची थी साजिश
इंटरव्यू के दौरान गोविंदा कहते हैं- "एक बदनामी के दौर से गुजरा, और यह पहले से ही प्लान था। वे मुझे इंडस्ट्री से निकालना चाहते थे। मैं समझ गया था कि ये सभी पढ़े-लिखे लोग हैं, और मैं, एक अनपढ़ बाहरी व्यक्ति, उनकी जगह पर आ गया था। तो उन्होंने मेरे साथ खेल खेलना शुरू कर दिया। मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि मैं अभी भी इंडस्ट्री में किए गए काम की वजह से टिका हुआ हूं।"
गोविंदा ने कहा- "जब मेरे साथ षड्यंत्र शुरू हुए, मरणप्रयोग शुरू हुए। घर के बाहर बहुत सारे लोग बंदूक के साथ पकड़े गए, बहुत सारे लोग मारने के अलग अलग तारीखे निकलने लगे। फिर षड्यंत्र के बाद मेरा नेचर बदल गया।”
Advertisement
"मैंने फिल्में ठुकराने पर खुद को मारा"
उन्होंने आगे कहा, "जब वे लिख रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है, तब मैंने असल में 100 करोड़ रुपये की फिल्में ठुकरा दी थीं। मैं शीशे में खुद को देखता और रिजेक्ट करने के लिए खुद को थप्पड़ मारता। मैंने खुद से कहा कि तू पागल हो चुका है। तू खुद पर पैसे लगा सकता था। फिल्मों में उसी तरह की भूमिकाएं थीं जो इन दिनों खूब चल रही हैं।"
ये भी पढ़ेंः किसी के घर में मचा हल्ला तो किसी ने बीच में रोकी शूटिंग... बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 15:34 IST