अपडेटेड 23 January 2026 at 08:03 IST
Aamir Khan GF: क्या गर्लफ्रेंड गौरी से आमिर खान ने रचा ली तीसरी शादी? लव लाइफ पर दिया बड़ा अपडेट
Aamir Khan GF: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान इन दिनों गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं जिसका खुलासा उन्होंने पिछले साल अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aamir Khan GF: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान इन दिनों गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं जिसका खुलासा उन्होंने पिछले साल अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर किया था। अब दंगल स्टार ने बताया है कि वो और गौरी एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी लव लाइफ पर ऐसा अपडेट दिया है जिसे सुन फैंस खुशी के मारे झूम उठेंगे।
आमिर खान ने दो बार शादी की थी और दोनों ही पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। अब उनकी जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है। वो 46 वर्षीय गौरी स्प्रैट संग एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। कपल को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है जिससे उनकी बॉन्डिंग साफ झलकती है।
गौरी स्प्रैट से शादी कर चुके हैं आमिर खान?
खबरों की माने तो, आमिर खान और गौरी स्प्रैट पहले ही अपने रिलेशनशिप में एक कदम आगे बढ़ चुके हैं। ऐसा सामने आया है कि दोनों एक घर में शिफ्ट होने वाले हैं। कपल का घर आमिर के परिवारवालों के घर से ज्यादा दूर नहीं है। अब बॉलीवुड सुपरस्टार ने गौरी संग शादी करने के प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आमिर खान ने गौरी संग अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक, "गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं और हमारा रिश्ता बेहद मजबूत है। हम पार्टनर हैं और एक साथ हैं। शादी की बात करें तो, दिल से तो मैं गौरी से पहले ही शादी कर चुका हूं। इसलिए, चाहे हम इसे औपचारिक रूप दें या नहीं, यह मैं समय के साथ तय करूंगा।"
Advertisement
आमिर खान ने शादी को लेकर दिया बड़ा हिंट
इसका मतलब है कि आमिर ने कानूनी तौर पर गौरी को अपनी बेगम नहीं बनाया है लेकिन उनके बयान से ये हिंट जरूर मिल रहा है कि वो जल्द उनसे औपचारिक शादी कर सकते हैं। जबसे ये खबर सामने आई है, फैंस एक बार फिर आमिर खान को दूल्हे के रूप में देखने के लिए बेताब हो उठे हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 08:03 IST