अपडेटेड 8 May 2024 at 21:33 IST

दिब्येंदु भट्टाचार्य को घर का बना खाना है पसंद, शूटिंग में खाते हैं दाल-चावल और खिचड़ी

दिब्येंदु भट्टाचार्य ने हाल ही में बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें घर का बना खाना खाना पसंद है और शूटिंग के दौरान वह क्या-क्या खाते हैं।

Dibyendu Bhattacharya
दिब्येंदु भट्टाचार्य | Image: IANS

Dibyendu Bhattacharya: एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने हाल ही में हुमा कुरैशी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुलाबी' का पहला शेड्यूल पूरा किया। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें घर का बना खाना खाना पसंद है।

विपुल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग 15 अप्रैल को अहमदाबाद में शुरू हुई। दिब्येंदु ने आईएएनएस को बताया कि वह अक्सर घर का बना खाना खाना पसंद करते हैं, जिसमें 'दाल' और 'चावल' शामिल हैं। उन्होंने कहा, "शूटिंग के दौरान, ज्यादातर समय मैं घर का बना खाना खाने की कोशिश करता हूं, जो बहुत सिंपल होता है... जैसे दाल-चावल या शायद करी के साथ खिचड़ी।"

'गुलाबी' के पहले शेड्यूल के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ''मुझे खूबसूरत शहर अहमदाबाद में शूटिंग करना काफी अच्छा लगा। हालांकि चिलचिलाती गर्मी ने इसे चुनौतीपूर्ण बना दिया, लेकिन हुमा के साथ दोबारा शूटिंग करना एक शानदार अनुभव था।''

उन्होंने कहा, ''निर्देशक के रूप में विपुल मेहता और निर्माता के रूप में विशाल राणा के साथ हमारे पास वास्तव में एक अच्छी टीम है। कुल मिलाकर, टेस्टी खाना और शानदार लोगों के साथ अहमदाबाद में शूटिंग करना मजेदार था। मैं मुंबई में अगले शेड्यूल का इंतजार कर रहा हूं।'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें… सोनाली बेंद्रे का नया अंदाज, फ्लेयर्ड डेनिम जींस में दिखीं बेहद खूबसूरत

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 21:33 IST