अपडेटेड 17 December 2024 at 20:28 IST
बर्थडे मनाने उदयपुर पहुंची Dia Mirza, फैमिली संग किया खूब एंजॉय; फैंस को दिखाई झलक
बॉलीवुड हस्तियों के लिए अपने खास दिन का जश्न मनाने के लिए राजस्थान पसंदीदा स्थानों में से एक बनता जा रहा है। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपना 43वां जन्मदिन खास अंदाज में उदयपुर में प्रकृति के बीच मनाया। उनके जन्मदिन के साथ उनके ससुर का जन्मदिन भी इसी दिन था।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dia Mirza Birthday: बॉलीवुड हस्तियों के लिए अपने खास दिन का जश्न मनाने के लिए राजस्थान पसंदीदा स्थानों में से एक बनता जा रहा है। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपना 43वां जन्मदिन खास अंदाज में उदयपुर में प्रकृति के बीच मनाया। उनके जन्मदिन के साथ उनके ससुर का जन्मदिन भी इसी दिन था। ससुर और खुद के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए दीया मिर्जा ने उदयपुर के एक रिसोर्ट में प्रकृति के बीच परिवार के साथ सेलिब्रेट किया, जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ खूबसूरत वादियों का आनंद उठाती नजर आईं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर खूबसूरत झलक दिखाई। ‘रहना है तेरे दिल में’ फेम दीया मिर्जा ने अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित पुरानी पत्थर से बनी लग्जरी रिसॉर्ट में परिवार के साथ प्रकृति की खूबसूरती को निहारती और फूलों के बीच सजे केक को काटती नजर आईं। जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए परिवार के साथ उदयपुर पहुंचीं दीया मिर्जा ने नाव और जीप सफारी का भी आनंद लिया। अभिनेत्री परिवार के साथ सूर्यास्त का दीदार करती कैमरे में कैद हुईं।
दीया मिर्जा की गिनती पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने जुनून के लिए भी जानी जाती है। अभिनेत्री अक्सर प्रकृति संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करती नजर आती हैं। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर क्लाइमेट मिशन में भाग ली थीं। इंदौर पहुंची अभिनेत्री ने कहा था कि उन्हें इंदौर आकर काफी सुकून मिलता है।
अभिनेत्री ने कहा था, “इंदौर ने देश और दुनिया में मिसाल कायम की है। वह दिन दूर नहीं जब इंदौर वर्ल्ड लीडर बनेगा। यह शहर वास्तव में बेहद खूबसूरत है और हर तरफ सफाई है। हम किसी भी चीज को चाहें तो उसे पूरा कर सकते हैं। स्वच्छ भारत मिशन ने हमें यही सिखाया है।
Advertisement
देश के सबसे स्वच्छ शहर पहुंचीं अभिनेत्री ने कहा, “ मैं यहां आपको प्रोत्साहित करने के लिए आई हूं। मैं आप सबके सपोर्ट में हूं और मेरा मानना है कि हम किसी भी बदलाव या परिवर्तन के लिए किसी और के इंतजार में नहीं बैठ सकते, हमें खुद के साथ बदलाव लाना है और यह तब होगा, जब हम खुद के व्यवहार में बदलाव लाएंगे। मैं स्वच्छता के लिए सात साल से इंदौर को ‘सबसे साफ शहर’ का खिताब मिलने को लेकर बहुत खुश हूं।"
दीया मिर्जा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली खूबसूरत अदाकारा ने 'रहना है तेरे दिल में' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने परिणीता, दस, संजू, लगे रहो मुन्ना भाई, सलाम मुंबई जैसी सफल फिल्में की हैं। दीया कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं और वह सोशल वर्क भी करती हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें… Rapper Badshah को ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ा भारी
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 17 December 2024 at 20:28 IST