अपडेटेड 29 December 2025 at 16:01 IST

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना और हमजा के कपड़े क्यों दिखते हैं इतने गंदे? कॉस्टयूम डिजाइनर ने किया बड़ा खुलासा

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना और हमजा के कपड़े कई सीन्स में बहुत गंदे देखे गए हैं। एक इंटरव्यू में फिल्म की कॉस्टयूम डिजाइनर ने बात करते हुए बताया है कि कैसे इन कपड़ों को बनाया गया।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar movie costume designer
Dhurandhar movie costume designer | Image: X

Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' में हमजा और रहमान डकैत जैसे किरदारों को अक्सर पाकिस्तानी स्टाइल के लंबे और मैले कुर्तों में देखा गया है। इनके कपड़े देखने में भले ही गंदे लगते हों, लेकिन असल में ये सभी नए और डिजाइनर आउटफिट्स थे। इन्हें खास तकनीक के जरिए गंदा और पुराना लुक दिया गया था। आइए जानते हैं कि फिल्म में कॉस्टयूम डिजाइनर ने क्या बताया है।

चाय और केमिकल का कपड़ों में इस्तेमाल

'धुरंधर' की कॉस्टयूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने हाल ही में एक डिजिटल इंटरव्यू में फिल्म में इस्तेमाल किए गए कपड़ों के बारे में बात की है। उन्होंने नए कपड़ों को गंदा और पुराना दिखाने के प्रोसेस का खुलासा किया है डिजाइनर ने बताया कि जैसे ही फैब्रिक उनके पास आता था, सबसे पहले उसे पुराना दिखाने की प्रक्रिया शुरू की जाती थी। कपड़ों को काली चाय के पानी में डुबोया जाता था ताकि उनका फ्रेश लुक खत्म हो जाए। इसके बाद पीलापन दिखाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल किया जाता था।

तेल और नमक से तैयार हुआ रफ लुक

स्मृति ने ये भी बताया कि नए कपड़ों को और ज्यादा रियल दिखाने के लिए तेल और पानी से बने हुए स्प्रे को भी इस्तेमाल किया जाता था। इसके अलावा नमक के पानी में कपड़ों को धोया जाता था। इस पूरी प्रोसेस के बाद ही ये आउटफिट्स एक्टर्स को पहनाए जाते थे। यही वजह है कि हमजा, रहमान डकैत, उजेर और बाकी के किरदारों के कुर्ते इतने असली, पुराने और उस दौर के तरीके के नजर आए हैं।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ के करीब पहुंची 'धुरंधर'

गौरतलब है कि 'धुरंधर' की शूटिंग करीब 250 दिनों तक चली थी। फिल्म की टीम की मेहनत अब बॉक्स ऑफिस पर रंग ला रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 700 करोड़ रुपये के बेहद करीब पहुंच चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह आंकड़ा भी पार कर लिया जाएगा। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'धुरंधर' ने 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Border 2 की रिलीज से पहले करीबी के निधन से टूटे वरुण धवन, लिखा पोस्ट

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 16:01 IST