अपडेटेड 6 January 2026 at 16:11 IST
Dhurandhar Box Office Collection: वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘धुरंधर’ कौन से पायदान पर? 1200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद निशाने पर ये मूवीज
Dhurandhar Box Office Collection Day 32: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है। रिव्यू तो शानदार मिले ही, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ओपनिंग से ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar Box Office Collection Day 32: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में इसने ना केवल सभी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा कलेक्शन कर लिया है, बल्कि वर्ल्डवाइड भी इसकी कमाई लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।
फिल्म ‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। ये असल घटनाओं पर आधारित एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल ने अहम किरदार निभाया है। रिव्यू तो शानदार मिले ही, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ओपनिंग से ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है।
फिल्म ‘धुरंधर’ ने 32 दिनों में कितने कमाए?
Sacnilk के आंकड़ों के हिसाब से तो, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के बाद 32वें दिन 62.75% की गिरावट दिखाते हुए लगभग 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये पांचवें मंडे के आंकड़े हैं यानि फिल्म ‘धुरंधर’ अब अपने पांचवें हफ्ते में एंटर कर चुकी है, ऐसे में इसकी कमाई में गिरावट आना तो लाजमी था। अब 32 दिनों के बाद ‘धुरंधर’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 777 करोड़ रुपये हो चुका है।
वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवीज में ‘धुरंधर’ शामिल
‘धुरंधर’ ना केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म तूफानी स्पीड में आगे बढ़ते हुए सभी फिल्मों को धीरे-धीरे पछाड़ रही है और सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है। इसी सक्सेस को कायम रखते हुए ‘धुरंधर’ अब दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ चुकी है। जी हां, ‘जवान’ और ‘KGF 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘धुरंधर’ ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है।
Advertisement
जिस रफ्तार में ‘धुरंधर’ आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि ये जल्द ही टॉप 3 में भी शामिल हो जाएगी। पहले नंबर पर अभी भी 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ है। यहां देखिए वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 भारतीय फिल्मों की लिस्ट-
दंगल- 2059.04 करोड़ रुपये
Advertisement
बाहुबली 2- 1800 करोड़ रुपये
पुष्पा 2- 1785.84 करोड़ रुपये
RRR- 1275.51 करोड़ रुपये
धुरंधर- 1250.32 करोड़ रुपये
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 16:11 IST