अपडेटेड 14 December 2025 at 16:59 IST

Dhurandhar की कास्टिंग ने लगा डेढ़ साल का समय? मुकेश छाबड़ा ने खोले फिल्म के सबसे बड़े राज

Dhurandhar : फिल्म 'धुरंधर' की कास्टिंग में लगभग डेढ़ साल लगे थे, इस बारे में कास्टिंग डायरेक्टर ने खुद राज खोला है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar casting story shared by director aditya dhar mukesh chhabra
Dhurandhar casting story shared by director aditya dhar mukesh chhabra | Image: instagram

Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद सिर्फ 9 दिनों के अंदर ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को सिर्फ दर्शकों का ही प्यार नहीं मिल रहा है, बल्कि इसकी दमदार कास्टिंग और स्टार्स की परफॉर्मेंस पर भी चर्चा चल रही है। अब कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया है कि उन्हें स्टार्स को चुनने में लगभग डेढ़ साल क्यों लग गया।

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किए खुलासे

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकारों से भरी हुई फिल्म 'धुरंधर' में सबसे बड़ी ताकत इसकी कास्टिंग मानी जा रही है। अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया है कि इस स्टारकास्ट को फाइनल करने में उन्हें और डायरेक्टर आदित्य धर को करीब डेढ़ साल का वक्त लग गया। एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि फिल्म 'धुरंधर' के साथ उनका मकसद दर्शकों को हर मोड़ पर चौंकाना था। उन्होंने कहा कि लोग फिल्म में ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे थे, इसलिए कास्टिंग में भी कुछ अलग और फ्रेश करने की कोशिश उनके द्वारा की जा रही थी। उनका मानना था कि हर किरदार ऐसा लगे कि उसे बहुत सोच-समझकर चुना गया है, न कि किसी को यूं ही कास्ट कर लिया गया हो।

रोज घंटों होती थी कास्टिंग पर चर्चा

मुकेश छाबड़ा ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग के दौरान वह और आदित्य धर डेली दो से चार घंटे तक बैठकर स्टार्स के नामों पर चर्चा करते थे। कई बार बहस होती थी कि कौन सा एक्टर किस खास रोल के लिए फिट बैठेगा या नहीं। कभी नाम बदले जाते, तो कभी नए ऑप्शन के बारे में सोचा जाता था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के चेहरों पर भी चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में फिल्म को और बड़े स्तर पर ले जाने का फैसला किया गया था।

रहमान डकैत के लिए 50-60 एक्टर्स के लिस्ट में थे नाम

फिल्म में गैंगस्टर रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस को जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, इस रोल के लिए उनका नाम फाइनल होने से पहले लंबा प्रोसेस चला था। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उनके पास इस किरदार के लिए अलग-अलग बैकग्राउंड के करीब 50 से 60 एक्टर्स की लिस्ट थी, जिसमें साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स के नाम भी शामिल थे। बहुत सोच-विचार के बाद में अक्षय खन्ना को चुना गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dhurandhar की इन मिस्ट्री पर अटका लोगों का दिमाग

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 16:59 IST