अपडेटेड 15 December 2025 at 23:55 IST
Dhurandhar Box Office Day 11: दूसरे हफ्ते भी थमी नहीं 'धुरंधर' की रफ्तार, 11वें दिन तोड़ा 'दंगल' का रिकॉर्ड
Dhurandhar Box Office Day 11: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। कमाई के मामले में इस फिल्म ने 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar Box Office Day 11: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में कदम रखते ही फिल्म की कमाई की रफ्तार और तेज हो गई है। खास बात यह है कि वीकडे होने के बावजूद धुरंधर ने 11वें दिन ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि दूसरे सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की और किन बड़े रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया।
दूसरे हफ्ते में भी बरकरार है 'धुरंधर' का क्रेज
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई धुरंधर ने ओपनिंग वीकेंड में ही 106 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था। इसके बाद दूसरे वीकेंड में फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया। 12 से 14 दिसंबर के बीच तीन दिनों में फिल्म ने 146 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और 'छावा', 'पुष्पा 2' समेत कुल 9 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। वीकडे में आमतौर पर फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन 'धुरंधर' इस मामले से बाहर ही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई कर ली है।
फिल्म की टोटल कमाई
11वें दिन की कमाई के बाद 'धुरंधर' का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 390 करोड़ रुपये तक हो गया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे सप्ताह के अंत तक यह 500 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच सकती है। अब आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि यह फिल्म कितने करोड़ तक का आंकड़ा छूती है।
'दंगल' का रिकॉर्ड भी किया पार
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के चलते 'धुरंधर' ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' का भारतीय नेट कलेक्शन रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। साल 2016 में रिलीज हुई 'दंगल' ने भारत में 387 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं अगर 'धुरंधर' की बात करें तो इस फिल्म ने इसे पार करते हुए आगे निकल गई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 15 December 2025 at 23:55 IST