अपडेटेड 26 December 2025 at 23:38 IST
Dhurandhar Collection Day 22: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के आगे नहीं टिक पाई ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ कमाई में भारी गिरावट
Dhurandhar Collection Day 22: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस पर 22 दिन हो गए हैं। अभी भी इसकी कमाई नहीं रुक रही है। इसके आगे ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कमाई टिक नहीं पा रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। जिस आंधी की बात डायरेक्टर आदित्य धर ने पहले ही कर दी थी, उसका असर अब साफ नजर आने लगा है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है और शुरुआती दिनों में ही 'धुरंधर' के सामने पिछड़ती नजर आ रही है।
'धुरंधर' के सामने फीका पड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डालें तो रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 22वें दिन भी शानदार कमाई की है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए कुल 644.56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले दिन सिर्फ 7.75 करोड़ ही जुटा पाई और शुक्रवार को करीब 3.14 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 10.89 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है।
'धुरंधर' की मार झेल रही नई रिलीज
'धुरंधर' की आंधी में सिर्फ कार्तिक आर्यन की फिल्म ही नहीं, बल्कि हाल ही में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' भी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है। यहां तक कि हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में स्ट्रगल करती दिख रही है।
आने वाली फिल्मों के लिए भी बढ़ी चिंता
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'धुरंधर' की रफ्तार साल 2026 तक बनी रह सकती है। अगले हफ्ते श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज होने वाली है, जिसमें अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या 'धुरंधर' के सामने नई रिलीज भी टिक पाएंगी या नहीं। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म का दबदबा साफ नजर आ रहा है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 23:38 IST