अपडेटेड 23 January 2026 at 16:10 IST

Border 2 Vs Dhurandhar 2: बॉर्डर 2 की धमाकेदार एंट्री लेकिन फंस गई रणवीर सिंह की धुरंधर 2, आदित्य धर ने क्यों रोका टीजर?

Border 2 Vs Dhurandhar 2: आदित्य धर की हालिया रिलीज 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। फिल्म की जबरदस्त कहानी और शानदार निर्देशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसके चलते अब हर तरफ इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' की चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार फिल्म के अगले भाग को लेकर अपडेट की मांग कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Border 2 Vs Dhurandhar 2
Border 2 Vs Dhurandhar 2 | Image: IMDb

Border 2 Vs Dhurandhar 2: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद से ही फैंस इसके अगले भाग यानी 'धुरंधर 2' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि 'धुरंधर 2' का टीजर आज रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा। हालांकि, अब इन खबरों पर विराम लग गया है।

आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर दिया जवाब

फैंस की बेताबी को देखते हुए खुद निर्देशक आदित्य धर ने मोर्चा संभाला है। हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनसे गुजारिश की थी कि 'धुरंधर 2' का टीजर जल्द से जल्द रिलीज किया जाए। इस पर रिएक्ट करते हुए आदित्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाफिंग इमोजी के साथ लिखा कि ‘टीजर कुछ ही दिनों में आ जाएगा।’ हालांकि, उन्होंने किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके इस रिएक्शन ने यह साफ कर दिया है कि 'बॉर्डर 2' के साथ टीजर रिलीज होने वाली खबरें महज अफवाह थीं। 

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का पहला टीजर 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर  रिलीज किया जा सकता है।

धुरंधर 2 का इंतजार कब खत्म होगा? 

'धुरंधर 2' को लेकर सबसे बड़ी खबर यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से सीधे टकराने वाली है। दोनों ही फिल्में 19 मार्च 2026 को रिलीज हो रही हैं। लेकिन क्लैश से बचने के लिए 'धुरंधर 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन आदित्य धर ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म पोस्टपोन नहीं होगी। यह मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त होने वाला है क्योंकि दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भी बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी; इन 6 जिलों में होगी तेज बारिश

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें कि 'धुरंधर' की सफलता के पीछे इसकी दमदार स्टारकास्ट का बड़ा हाथ रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और गौरव गेरा जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से जान फूंक दी थी। अब देखना यह है कि क्या इसका सीक्वल पहले भाग की तरह बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 16:10 IST