अपडेटेड 9 July 2021 at 19:28 IST

धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, करियर के शुरुआती दिनों को किया याद

दिलीप कुमार के निधन के कुछ ही दिनों बाद, धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके अपने दुख को बयां किया है।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Pays Emotional Tribute To Dilip Kumar
Dharmendra Pays Emotional Tribute To Dilip Kumar | Image: self

एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के गुजर जाने से सबकी आंखें नम हैं। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) दिवंगत कुमार के काफी करीब थे। धर्मेंद्र ने हाल ही में ट्विटर पर एक्टर के साथ पुराने किस्सों को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। दिलीप कुमार के निधन के कुछ ही दिनों बाद, धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके अपने दुख को बयां किया है। दिलीप कुमार का लंबी बीमारी का सामना करने के बाद बुधवार, 7 जुलाई को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया था।

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में, धर्मेंद्र ने कहा- "नौकरी करता, साइकिल पर आता जाता, फिल्मी पोस्टर में अपनी झलक देखता, रातों को जागता, ख्वाब देखता, सुबह आने पर पूछता 'मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?" उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "दोस्तो, दिलीप साहब की रुखसती पर मेरे, आप के रुंदे जज्बात ये उस अजीम फंकार, उस नेक रूह इंसान को एक श्रद्धांजलि है। वो चले गए, उनकी यादें ना जा पाएंगी"

बता दें कि धर्मेंद्र अंतिम बार दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर भी गए थे। उन्होंने दिवंगत एक्टर के शरीर के साथ एक तस्वीर साझा की थी और अपने दोस्त के जाने पर नोट लिखा था। उन्होंने नोट में लिखा- "सायरा ने जब कहा, 'धरम देखो साहब ने पलक झपकी है' दोस्तो, जान निकल गई मेरी। मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करे। दोस्तो, मुझे दिखावा नहीं आता लेकिन मैं अपने जज्बात पर काबू भी नहीं पाता। अपने समझ कर कह जाता हूं। 

इसे भी पढ़ें: 70 दशक के फिल्म मेकर्स 'रामसे ब्रदर्स' के सबसे बड़े भाई 'कुमार रामसे' का निधन, हृदय गति रुकने से हुई मौत

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 9 July 2021 at 19:25 IST