अपडेटेड 17 December 2025 at 18:50 IST

Dharmendra Last Movie Ikkis: धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' को क्यों मिल रही तारीख पे तारीख? जानिए कब होगी रिलीज

Dharmendra Last Movie Ikkis: दिवंगत धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म की रिलीज डेट क्यों पोस्टपोन हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Last Movie Ikkis
Dharmendra Last Movie Ikkis | Image: x

Dharmendra Last Movie Ikkis: दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। दिसंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर अब मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। अचानक इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है, जिससे फैंस थोड़ा निराश जरूर हुए हैं, लेकिन इसके पीछे की वजह काफी खास है, इसीलिए मेकर्स ने इतना बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है वजह?

क्यों टली ‘इक्कीस’ की रिलीज

मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि फिल्म ‘इक्कीस’ अब तय समय पर रिलीज नहीं होगी। दरअसल, इस वक्त रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में जा रहे हैं। ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते हैं कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म किसी बड़ी रिलीज के साथ टकराए। मेकर्स का मानना है कि धर्मेंद्र जैसे लेजेंड की आखिरी फिल्म को पूरा स्पेस और सम्मान मिलना चाहिए। ‘धुरंधर’ के साथ क्लैश होने की स्थिति में ‘इक्कीस’ का बिजनेस पर इफेक्ट पड़ सकता है। इसी वजह से फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ताकि दर्शक इसे पूरी शिद्दत से देख सकें।

अब कब रिलीज होगी ‘इक्कीस’

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने ऑफिशियल पोस्ट शेयर करते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। पोस्ट में धर्मेंद्र की कविता की पंक्तियों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। मेकर्स ने बताया कि फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

फिल्म से करेंगे अगस्त्य नंदा बॉलीवुड डेब्यू

‘इक्कीस’ खास इसलिए भी है क्योंकि इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वह श्वेता बच्चन नंदा के बेटे हैं। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, एकावली खन्ना, श्री बिश्नोई, विवान शाह, सिकंदर खेर, आर्यन पुष्कर, सिमर भाटिया और मानसी चावला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड के ही मैन की ये आखिरी फिल्म भी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाजार जैसे स्वाद वाले घर पर बनाएं तिल-मूंगफली वाले लड्डू, आसान रेसिपी
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 18:50 IST