अपडेटेड 31 December 2025 at 19:19 IST

रिलीज से पहले धर्मेंद्र की फिल्म Ikkis पर चली कैंची, 15 मिनट का सीन क्यों हटाया गया? पाकिस्तान से है कनेक्शन

Dharmendra Last Film Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के रिलीज को पहले ही कुछ बदलाव किए गए हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से 15 सेकेंड के सीन को हटवा दिया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में...

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Last Film Ikkis
Dharmendra Last Film Ikkis | Image: X

Dharmendra Last Film Ikkis: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। मोस्टअवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म की रिलीज से पहले अब सेंसर बोर्ड ने इसे  कुछ बदलावों के साथ पास कर दिया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में....

फिल्म ‘इक्कीस’ को मिला U/A सर्टिफिकेट

श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने U/A (13+) सर्टिफिकेट दिया गया है। इसका मतलब है कि 13 साल से ऊपर के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म को पास तो कर दिया गया है, लेकिन बोर्ड ने कुछ जरूरी बदलाव भी सुझाए हैं। CBFC ने फिल्म के एक 15 सेकंड के डायलॉग को हटाने को कहा है। जो भारत और पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था। बोर्ड का मानना है कि इस डायलॉग से अनावश्यक विवाद पैदा हो सकता था। इसी वजह से इसे फिल्म से हटाने का फैसला लिया गया है।

कुछ सीन में भी बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन को सेंसिटिव मानते हुए उनमें भी बदलाव करने को कहा है। इसके अलावा फिल्म में दिखाए गए एक टैंक के नाम को बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं ओपनिंग डिस्क्लेमर में पूना हॉर्स रेजिमेंट, कर्नल हनुत सिंह और टैंक क्रू का आभार जताने को कहा गया है। साथ ही योद्धाओं की तस्वीरें और एक इंट्रोडक्टरी वॉयसओवर जोड़ने के सुझाव भी दिए गए हैं।

अगस्त्य नंदा की डेब्यूृ और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म के बारे में

रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ का कुल रनटाइम करीब 2 घंटे 27 मिनट है। फिल्म की कहानी को काफी दमदार बताया जा रहा है, जिसकी वजह से दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दिवंगत असरानी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमेशा राजनीति से दूरी बनाने वाले रेहान पब्लिकली गर्लफ्रेंड संग कब दिखे

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 19:19 IST