अपडेटेड 20 May 2024 at 14:41 IST
वोट डालने के बाद किस पर भड़क उठे धर्मेंद्र? बोले- जो आप मुझसे बुलवाना चाहते हैं… वीडियो वायरल
Dharmendra Angry Video: एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान किया। इस बीच, कुछ ऐसा हो गया कि वे काफी गुस्सा हो गए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra Angry Video: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान किया। वह मुंबई में जमनाबाई स्कूल में वोट डालने के लिए पहुंचे थे। इस बीच, कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
88 वर्षीय एक्टर को वोट डालने के बाद मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। वह अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे कि इतने में पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं और वोटिंग को लेकर सवाल पूछने लग जाते हैं। इसी बात से खफा होकर शोले स्टार भी उन्हें सुना देते हैं।
वोट डालने के बाद क्यों गुस्साए धर्मेंद्र?
वरिंदर चावला ने इस घटना का एक वीडियो भी डाला है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह वोटिंग के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। धरम पाजी कहते हैं- ‘अच्छे शहरी बनो, देशभक्त बनो, मां बाप से प्यार करो…’। इतने में मीडिया उनसे कुछ सवाल करती है जिसपर वह भड़क जाते हैं और गुस्सा होते हुए कहते हैं- ‘आपको मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हैं’।
ये घटना तबकी है जब धर्मेंद्र लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालकर वापस अपने घर जा रहे थे। उनकी पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल भी आज पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंची थीं।
Advertisement
धर्मेंद्र के वायरल वीडियो पर भड़के फैंस
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों ने भी अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है। लोग लिख रहे हैं कि कैसे धर्मेंद्र की उम्र का लिहाज किया जाना चाहिए और उन्हें सुरक्षित जाने के लिए स्पेस दे देनी चाहिए। एक फैन ने लिखा- ‘ये बहुत गलत है। ये हैरेसमेंट है। उनकी उम्र तो देखो’। वहीं दूसरा फैन वीडियो पर कमेंट करता है- ‘आप लोग धर्मेंद्र को परेशान क्यों कर रहे हो, ये कितना गलत है’।
ये भी पढ़ेंः कोई शूट छोड़कर आया, किसी ने पहली बार डाला वोट… अक्षय, जान्हवी समेत इन स्टार्स ने की वोटिंग
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 14:03 IST