अपडेटेड 17 June 2021 at 16:40 IST
धर्मेंद्र ने गुनगुनाया अपना पसंदीदा गाना, फैंस ने जमकर लुटाया VIDEO पर प्यार
एवरग्रीन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फार्महाउस से बेहद खूबसूरत वीडियो फैंस के लिए साझा करते रहते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

एवरग्रीन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फार्महाउस से बेहद खूबसूरत वीडियो फैंस के लिए साझा करते रहते हैं। हालांकि, इस बार जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो डाला है, उसमें वह अपना नया टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए एक आइकोनिक गाना- ‘अभी ना जाओ छोड़कर’ गुनगुनाया है जिसे सुनने के बाद फैंस का दिल खुश हो गया है।
धर्मेंद्र ने गुनगुनाया अपना पसंदीदा गाना, फैंस ने लुटाया प्यार
एक्टर ने ये गाना उन सभी फैंस को समर्पित किया है जिन्होंने उनके पिछले पोस्ट पर जमकर उन पर प्यार बरसाया था। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- “मेरा पसंदीदा गाना। दोस्तों, मेरी पिछली पोस्ट पर आपकी प्यार भरी प्रतिक्रिया के लिए आपको प्यार।”
बता दें कि जैसे ही उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया, वैसे ही ये तुरंत वायरल हो गया है और फैंस शोले एक्टर को पुराने जमाने के हिट ट्रैक को गाते देख काफी खुश हो गए हैं। उन्होंने वीडियो को लाइक किया है और कमेंट्स के जरिए उनके लिए अपने प्यार की बौछार कर दी है।
एक यूजर ने कमेंट किया- ‘लव यू सर, आप इसी तरह हंसते और मस्कुराते रहें हमेशा’ तो वही दूसरे फैन ने उनके ‘हटके’ क्लास की तारीफ की। साथ ही, तीसरे फैन ने लिखा- ‘सर आप सचमुच सबसे प्यारे हैं...आप सब लोगों को इतना प्यार करते हैं भगवान आपको हमेशा प्यार दे’। इसके अलावा, अन्य फैन ने कमेंट किया- ‘क्या प्यारा गीत है। भगवान आपका भला करे, आपको बहुत प्यार करते हैं धरमजी।’
Advertisement
गौरतलब है कि ये सदाबहार गाना- ‘अभी ना जाओ छोड़ कर’ को आशा भोसले और स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी ने 1961 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हम दोनो' के लिए गाया था, जिसमें देव आनंद और साधना ने अभिनय किया था। कुछ दिन पहले, 85 वर्षीय स्टार ने स्विमिंग पूल में व्यायाम करते हुए एक वीडियो साझा किया था। वीडियो के माध्यम से, उन्होंने सभी को महामारी के बीच स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए योग और कुछ हल्के व्यायाम के साथ वाटर एरोबिक्स शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट किया था, “दोस्तों, उनके आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं से मैंने वाटर एरोबिक्स शुरू कर दिया है।” काफी लंबे समय से अपने फार्महाउस में रह रहे धर्मेंद्र ने इससे पहले भी अपने फार्महाउस की छत से खूबसूरत नजारे और अद्भुत मौसम का नजारा देते हुए शानदार वीडियो साझा किए हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 June 2021 at 16:35 IST