अपडेटेड 4 August 2025 at 09:25 IST
‘मेरे साफ मना करने पर भी…’; Raanjhanaa के क्लाइमैक्स में कुंदन हुआ जिंदा तो भड़क उठे धनुष, मेकर्स को ऐसे लगाई लताड़
Dhanush on Raanjhanaa AI ending: ‘रांझणा’ के तमिल संस्करण ‘अंबिकापति’ के क्लाइमैक्स को AI की मदद से बदल दिया गया है जिसपर धनुष जमकर गुस्सा हो गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhanush on Raanjhanaa AI ending: ‘रांझणा’ के तमिल संस्करण ‘अंबिकापति’ की रिलीज पर जमकर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, इसके क्लाइमैक्स को AI की मदद से बदल दिया गया है जिसमें कुंदन का किरदार मरता नहीं है, बल्कि अस्पताल में जिंदा हो जाता है। अब इस आइकॉनिक किरदार को निभाने वाले सुपरस्टार धनुष ने इस बदले सीन पर आपत्ति जताई है।
‘रांझणा’ के डायरेक्टर आनंद एल राय पहले ही इस क्लाइमैक्स के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं और आरोप लगाया कि मेकर्स ने ये बड़ा बदलाव करने से पहले उन्हें बताना भी जरूरी नहीं समझा, पूछना तो दूर की बात है। अब धनुष ने भी इस पर एक नोट के जरिए कड़ा रिएक्शन दिया है।
‘रांझणा’ के बदले क्लाइमैक्स पर भड़के धनुष
तमिल स्टार ने अपने एक्स हैंडल के जरिए इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा कि AI से बदले हुए क्लाइमेक्स के साथ ‘रांझणा’ की री-रिलीज ने उन्हें पूरी तरह से ‘परेशान’ कर दिया है। इस वैकल्पिक एंडिंग ने ‘फिल्म की आत्मा ही छीन ली है’, और इससे जुड़े लोगों ने उनकी ‘स्पष्ट आपत्ति’ के बावजूद फिल्म रिलीज कर दी। एक्टर ने अंत में लिखा- यह वो फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले कमिटमेंट दी थी।
उन्होंने आगे लिखा कि "फिल्मों या कंटेंट में बदलाव के लिए AI का इस्तेमाल कला और कलाकारों, दोनों के लिए बेहद चिंताजनक मिसाल है। यह स्टोरीटेलिंग की अखंडता और सिनेमा की विरासत के लिए खतरा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी चीजों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाएंगे।"
Advertisement
क्या आपने देखा ‘रांझणा’ का बदला हुआ क्लाइमैक्स?
सोशल मीडिया पर फिल्म ‘अंबिकापति’ के क्लाइमैक्स के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दिख रहा है कि कैसे कुंदन जिंदा हो जाता है। ये देख दर्शक खफा और निराश हो गए हैं। दरअसल, ‘रांझणा’ फिल्म में सबसे ज्यादा आइकॉनिक उसका आखिरी सीन ही था जिसमें जोया उर्फ सोनम कपूर कुंदन के बगल में बैठी होती है और उसके सिर पर अपना हाथ फेरती है। वहीं कुंदन अस्पताल के बेड पर होता है और उसकी सांसें थम जाती है। ऐसे में जब यही सीन बदला गया तो फिल्म के फैंस बहुत निराश हो गए।
ये भी पढ़ेंः Raanjhanaa: फिल्म के नए क्लाइमैक्स में जी उठा 'कुंदन', सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीन्स; क्यों भड़के फैंस?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 09:25 IST