अपडेटेड 19 November 2024 at 23:36 IST

दमदार एक्टिंग के बाद भी बॉलीवुड के 'किंग' नहीं बने गोविंदा-शत्रुघ्न और राजेश खन्ना, कॉमन थी ये बात

समय की मार खाने वाले सितारों की लिस्ट में बिहारी बाबू और दमखम के साथ पर्दे पर उतरने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है।

Bollywood
बॉलीवुड के किंग नहीं बन पाए ये एक्टर्स | Image: Instagram, IMDB

Bollywood News: किसी ने सही कहा है “वक्त रेत की ढेर है, कितना भी पकड़ो वो फिसल ही जाएगा” या “वक्त कभी पलटकर नहीं आता” सच्चाई तो इन दोनों पंक्तियों में ही है। लेटलतीफी या सेट पर देरी से पहुंचने की वजह से फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारों की रोशनी फीकी पड़ गई। इस लिस्ट में ‘बाबू मोशाय’ राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ डांसिंग स्टार गोविंदा का नाम भी शामिल है।

बता दें कि ‘आनंद’ फिल्म के लीड एक्टर राजेश खन्ना एक्टिंग में जितने सशक्त थे, उतने ही वह समय की इज्जत करने में पीछे रहते थे। अभिनेता का हर एक स्टाइल उनके प्रशंसकों को उनका मुरीद कर देता था। मगर वक्त को वक्त ही पसंद था बेवक्त नहीं। इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार इस पद पर काफी कड़ी मेहनत के बाद पहुंचे थे। लेक‍िन, एक वक्त ऐसा भी आया जब वह सेट पर काफी लेट से पहुंचने लगे और उनके करियर का पतन शुरू हो गया।

समय की मार खाने वाले सितारों की लिस्ट में बिहारी बाबू और दमखम के साथ पर्दे पर उतरने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है। बिहारी बाबू फिल्म सेट पर अक्सर समय निकल जाने के बाद पहुंचते थे और फिर एक समय ऐसा भी आया, जब फिल्में उनके हाथों से निकलने लगीं।

‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा के डांस के आज भी बड़ी संख्या में दीवाने हैं। मस्त अंदाज, कमाल के डांसर गोविंदा के करियर का सूरज भी उनकी लापरवाही की वजह से अस्त हो गया। कहा जाता है कि गोविंदा शुरुआत में टाइम के एकदम पंक्चुअल थे और हर काम समय से करते थे। मगर तेजी से मिल रही सफलता के साथ उनका करियर एक अलग मोड़ पर आ गया, जहां सफलता की रोशनी कतई नहीं थी। 90 के दशक में उन्होंने कई शानदार कहानी वाली फिल्में अपने दर्शकों को दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं टूट गया था...' लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरालिसिस के Shekhar Ravjiani रवजियानी ने खो दी थी आवाज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 November 2024 at 23:36 IST