अपडेटेड 2 December 2025 at 08:00 IST
भूतनी बनेंगी दीपिका पादुकोण? इस किरदार के साथ मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कर सकती हैं एंट्री
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण भी बहुत जल्द मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन सकती हैं। उन्हें कथित तौर पर शाखचुनी की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Deepika Padukone: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण पहले से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्पाई यूनिवर्स और कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हैं। और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में भी शामिल होने वाली हैं। जी हां, स्त्रीवर्स में दीपिका “शाखचुनी” नाम की भूतनी बनकर धमाकेदार एंट्री ले सकती हैं।
दीपिका पादुकोण को कथित तौर पर अपनी “डिमांड” के चलते संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ सीक्वल से हाथ धोना पड़ा था। फिर उन्होंने अल्लू अर्जुन और एटली की साइंस-फिक्शन फैंटसी फिल्म साइन कर ली। वो सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ में भी नजर आएंगी। अब उनके मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) में शामिल होने की खबरों ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है।
MHCU में एंट्री लेंगी दीपिका पादुकोण?
छपाक एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ऑफिस में देखा गया था। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, मैडॉक ने दीपिका को शाखचुनी की भूमिका के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि शाखचुनी बंगाली लोककथाओं की एक भूतनी है। ये एक विवाहित महिला की आत्मा होती है जिसकी दुखद मौत हुई थी और अब वो भूतनी बनकर विवाहित पुरुषों को लक्षित करती है।
खबरों की माने तो, दीपिका ने भी इस रोल में दिलचस्पी दिखाई है। MHCU ने केवल एक नहीं, बल्कि दो प्रोजेक्ट के लिए एक्ट्रेस को अप्रोच किया है। उन्होंने कथित तौर पर दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट मांगी है जिसके बाद ही वो फिल्म साइन करेंगी।
Advertisement
स्त्री, मुंज्या के बाद शाखचुनी का खौफ
मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को काफी ग्रैंड लेवल पर फैला रहा है। ‘स्त्री’ से ये सिलसिला शुरू हुआ जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। फिर इस यूनिवर्स में ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘थामा’ की भी एंट्री हुई। ‘स्त्री 2’ में कैमियो रोल से अक्षय कुमार पहले ही MHCU में शामिल हो चुके हैं। अब मेकर्स ने ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’, ‘चामुंडा’, ‘स्त्री 3’, ‘महामुंज्या’ और दो-भाग का समापन ‘पहला महायुद्ध’ और ‘दूसरा महायुद्ध’ भी अनाउंस कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः मंडे टेस्ट में भी नहीं थमी Tere Ishk Mein की आंधी, चौथे दिन इन 3 फिल्मों को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 08:00 IST