अपडेटेड 2 June 2024 at 18:11 IST
रवीना टंडन कार टक्कर मामले में DCP का बयान, कहा- एक्ट्रेस की कार ने नहीं मारी किसी को टक्कर
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के कथित सड़क हमले के मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अभिनेत्री की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Raveena Tandon Car Collision Case: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के कथित सड़क हमले के मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अभिनेत्री की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी। रवीना जब कार से उतरीं तो उनके बीच बहस हुई।
जोन 9 के डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा, "रवीना घर आ रही थीं। उनकी कार रिवर्स ले रही थी। पास से गुजरने वाली महिला उसके ड्राइवर पर भड़क गई और उसे सावधानी से कार चलाने को कहा। कार महिला से टच भी नहीं हुई, लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।"
उन्होंने आगे बताया कि रवीना कार से उतरीं और बहस होने लगी। हमारे पास किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस वजह से कोई मामला नहीं बनता। किसी को कोई चोट नहीं आई है।
रवीना ने दावा किया कि भीड़ ने उन पर हमला किया। उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि रवीना की कार के इमारत में घुसने के बाद, भीड़ ने ड्राइवर से बाहर आकर उनसे बात करने की मांग शुरू की। जब स्थिति बिगड़ी तो रवीना ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान उन्हें चोटें आईं।
Advertisement
इससे पहले, स्थानीय लोगों और अभिनेत्री के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में स्थानीय लोगों ने रवीना और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुंबई के कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास हुई।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 18:11 IST