Advertisement

अपडेटेड 28 October 2024 at 20:10 IST

'दबंग' स्टार Sonakshi Sinha ने 'पूकी' के साथ ली तस्वीरें, पति Zaheer ने लुटाया प्यार

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही हैं। दिवाली के बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने 'पूकी' के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा | Image: instagram

Dabangg star Sonakshi Sinha : हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही हैं। दिवाली के बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने 'पूकी' के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर कर दबंग अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा ‘पूकी का अंदाजा लगाइए’। अभिनेत्री ने मजेदार कैप्शन के साथ यह फैसला अपने फॉलोअर्स पर छोड़ दिया कि उनका पूकी कौन है, उनके पति जहीर इकबाल या उनका नया प्यारा पेट दोस्त।

तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। वहीं, उनके पति जहीर नीले रंग की शेरवानी में हैं। तस्वीरों में दोनों खिलखिला कर हंसते नजर आ रहे हैं और सोनाक्षी ने अपने पपी को पकड़ रखा है। सोनाक्षी की खूबसूरत तस्वीरों पर उनके पति ने किस और हार्ट वाले इमोजी दिए हैं। सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी कर ली थी। उनकी पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी। दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन दिया था, जिसमें सलमान खान, संजय लीला भंसाली, काजोल, तब्बू, यो यो हनी सिंह समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी।

जहीर भी एक अभिनेता हैं और उन्होंने 2019 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। जहीर के पिता इकबाल रतनसी का आभूषण और रियल एस्टेट का कारोबार है और वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बचपन के दोस्त हैं। यही वजह है कि जहीर ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले निर्मित 'नोटबुक' से शुरुआत की थी। जहीर की बहन सनम रतनसी एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं।

इस बीच सोनाक्षी के पेशेवर काम की बात करें अभिनेत्री अपने पति के साथ आगामी प्रोजेक्ट 'तू है मेरी किरण' में स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले सोनाक्षी और जहीर फिल्म 'डबल एक्सएल' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में इनके साथ हुमा कुरैशी भी अहम रोल में थीं। 

यह भी पढ़ें… Vidhu Vinod Chopra ने दिखाई सिनेमाई दुनिया की झलक

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 20:10 IST