अपडेटेड 30 March 2024 at 07:24 IST

Crew Day 1: करीना, कृति, तब्बू के ग्लैमर के आगे फीकी पड़ीं बाकी फिल्में, पहले दिन ही हथिया लिया BO

Crew Box Office Collection Day 1: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ी है।

Follow : Google News Icon  
Crew Box Office Collection
क्रू’ बॉक्स ऑफिस | Image: instagram

Crew Box Office Collection Day 1: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है। जो फिल्म देख रहा है, उसकी तारीफ करता नहीं थक रहा है। अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है जो ये साबित करता है कि अभी तो केवल शुरुआत है, आगे आगे देखो होता है क्या। 

राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘क्रू’ को लेकर लंबे समय से ही हाइप बना हुआ था और ऐसा हो भी क्यों ना… आखिरकार इस फिल्म में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की तीन लीडिंग लेडीज करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू जो हैं। 

‘क्रू’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग 

‘क्रू’ को गुड फ्राइडे का भी थोड़ा फायदा मिला है। फिल्म ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करते हुए बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन ओपनिंग की है। Sacnilk ने फिल्म ‘क्रू’ के पहले दिन के अर्ली ट्रेंड शेयर किए हैं जिनकी माने तो इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब  8.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की है। महिला केंद्रित फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है हो जो इसके ओपनिंग कलेक्शन से भी साबित होता है।

फिल्म को उम्मीद के मुताबिक अच्छे रिव्यू मिल रहे है और लोगों में भी इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पहले दिन के नंबर सामने आ गए हैं जो बेमिसाल हैं। अगर फिल्म ऐसे ही लोगों का दिल जीतती रही तो इस वीकेंड में ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छे नंबर हासिल कर सकती है। 

Advertisement

#OneWordReview...#Crew: ROCKING.
Rating: ⭐⭐⭐⭐️#Crew is an absolute joyride: Fresh concept, hilarious episodes, witty one-liners and super soundtrack… #Tabu, #KareenaKapoorKhan and #KritiSanon are a riot, shine in this well-crafted entertainer… Watch it! #CrewReview

Have… pic.twitter.com/8EqZPOL7Ie

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2024

‘क्रू’ में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी आए नजर

फिल्म ‘क्रू’ में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे। भले ही इन दोनों का रोल फिल्म में छोटा हो लेकिन ‘क्रू’ के लिए बड़े काम का होता है। ‘क्रू’ का निर्माण एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित द्वारा बालाजी मोशन पिक्चर्स और अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के तहत किया गया है।

ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा के शो पर पहुंची नीतू कपूर, कहा आजकल सफलता ज्यादा देर तक नहीं टिकती

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 March 2024 at 07:24 IST