अपडेटेड 28 February 2024 at 11:50 IST
Crakk Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'क्रैक' की सुस्त पकड़, 5वें दिन भी नहीं कर पाई कमाल
Crakk Box Office Collection Day 5: विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Crakk Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म 'क्रैक' (Crakk) 23 फरवरी को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। 'क्रैक' के साथ रिलीज हुई एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' भी विद्युत की फिल्म को पछाड़कर आगे निकल गई है।
रिलीज के महज पांच दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 'क्रैक' की सांस फूलने लगी है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें विद्युत जामवाल ने बस्ती में रहने वाले एक शख्स का किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर एक्टर ने कई दिनों तक जबरदस्त प्रमोशन भी किया था, बावजूद इसके ये फिल्म थिएटर्स पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
वहीं, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन फिर भी बेहतर था, लेकिन उसकी तुलना में फिल्म के बाकि दिनों की कमाई कुछ खास नहीं रही है। आइए जान लेते हैं कि 'क्रैक' ने रिलीज के पांचवें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'क्रैक' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को महज 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो कि बाकि दिनों को तुलना में सबसे कम आंकड़ा है।
Advertisement
'क्रैक' की अब तक की कमाई
- पहले दिन: 4.25 करोड़
- दूसरे दिन: 2.15 करोड़
- तीसरे दिन: 2.3 करोड़
- चौथे दिन: 1 करोड़
- पांचवें दिन: 1 करोड़
- कुल कमाई: 10.70 करोड़
पांचवें दिन के कलेक्शन को मिलाकर 'क्रैक' अब तक 10.70 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो 'क्रैक' में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही हैं। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 11:46 IST