अपडेटेड 14 June 2024 at 19:24 IST

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल, धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर मुंबई के एक व्यापारी को धोखा देने का आरोप लगा है, जिसमें अब मुंबई सेशन कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Shilpa Shetty and Raj Kundra
Shilpa Shetty and Raj Kundra | Image: Raj Kundra/Instagram

Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेस मैन राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में उनपर मुंबई के एक सर्राफा व्यापारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर कर दी। जिसपर मुंबई की सेशन कोर्ट ने सुनवाई करते हैं हुए एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्राफा व्यापारी पृथ्वीराज सरेमल कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप वाली शिकायत दर्ज की है। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि पहली नजर में यह मामला सही लगता है। जिसके बाद जस्टिस एनपी मेहता ने संबंधित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने दिए ये निर्देश

न्यायाधीश ने पुलिस को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि अगर आरोपियों का कोई संज्ञेय अपराध पाया जाता है, तो धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए।

क्या है पूरा मामला?

शिकायत कर्ता व्यापारी पृथ्वीराज सरेमल कोठारी के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के फाउंडर है। दोनों 2014 में एक योजना शुरू की। जिसमें इन्वेस्ट करने वाले व्यक्ति को इसके लिए आवेदन करते समय रियायती दर पर गोल्ड का पूरा भुगतान करना होगा और 5 साल बाद जब स्कीम मैच्योर होगी तब उन्हें तय की गई मात्रा में उतना सोना मिल जाएगा। कोठारी के मुताबिक उन्होंने ने इस स्कीम में 90 लाख रुपए इन्वेस्ट किए थे।  

Advertisement

कोठारी के आरोपों के मुताबिक जब अप्रैल 2019 में यह स्कीम मैच्योर हुई, तो उन्हें वादा किए गए रिटर्न नहीं मिले, तो उन्होंने खुद को ठगा हुआ पाया। सर्राफा व्यापारी के अनुसार शिल्पा, राज और उनके सहयोगियों के आश्वासन ने किथत तौर पर उन्हें योजना की वैधता और परिपक्वता समय पर सोने की डिलीवरी के बारे में आश्वस्त किया। जिसके बाद 2020 में शिल्पा और राज ने 90 लाख रुपए का पोस्टडेटेड चेक दिया था, जो की मूल राशि थी। जिसके बाद कोठारी ने शिल्पा और राज पर अपना वादा पूरा ना करने और धोखाधड़ी का आरोप लगया है। 

यह भी पढ़ें… बीच सड़क ऐसा थप्पड़ नहीं देखा होगा... प्रैंक के चक्कर में बुरा फंसा शख्स

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 19:10 IST