अपडेटेड 17 January 2025 at 13:07 IST

Kangana Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर पंजाब में विवाद, सड़कों पर उतरा सिख समुदाय; थिएटर्स के बाहर कड़ी सुरक्षा

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस बीच उनकी फिल्म को लेकर पंजाब में विरोध शुरू हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Emergency
‘इमरजेंसी’ | Image: kangana ranaut instagram

Kangana Ranaut Emergency first Show Cancelled: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस बीच उनकी फिल्म को लेकर पंजाब के जालंधर में विरोध शुरू हो गया है।

दरअसल, एसजीपीसी ने पंजाब में 'इमरजेंसी' की रिलीज पर बैन लगाने की मांग की और कहा कि यह सिखों की छवि को खराब करती है और इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने ऐलान किया था कि अगर पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होती है तो सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसे में विरोध के चलते कई शोज कैंसिल कर दिए गए हैं। सिनेमाघरों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 

सिनेमाघरों के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

पंजाब में इमरजेंसी की रिलीज पर अमृतसर के SHO बलजिंदर सिंह औलाख कहते हैं, 'एसजीपीसी द्वारा फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने के आग्रह के बाद यहां (सिनेमा हॉल में) सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमने सिनेमा हॉल के मैनेजर से भी संपर्क किया, उन्होंने कहा कि उनके पास कोई स्क्रीनिंग नहीं है। हम यहां कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं।'

एसजीपीसी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था जिसमें उनकी ओर से इमरजेंसी पर कड़ी आपत्ति जताई गई। एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने पत्र में कहा कि अगर फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो इससे सिख समुदाय में आक्रोश फैलेगा। इसलिए इसकी रिलीज पर बैन लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। पहले भी  एसजीपीसी फिल्म का विरोध कर चुका है।

Advertisement

'फिल्म रिलीज हुई तो कड़ा विरोध करने पर मजबूर...'

सीएम मान को लिखे पत्र में कहा गया है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि BJP सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को पंजाब के अलग-अलग शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और टिकटें भी बुक होनी शुरू हो गई हैं। लेकिन यह दुखद है कि पंजाब सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। अगर यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होती है तो सिख जगत में रोष और गुस्सा पैदा होना स्वाभाविक है। यदि यह फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो हम राज्य स्तर पर इसका कड़ा विरोध करने को मजबूर होंगे।'

क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?

बता दें कि पिछले साल अगस्त महीन में भी एसजीपीसी ने 'इमरजेंसी' फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर आरोप लगाया था कि इसमें सिखों के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। खासतौर पर 1984 में एक सैन्य अभियान में मारे गए खालिस्तानी उग्रवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के रोल को गलत तरीके से दिखाने का आरोप है। इससे पहले भी SGPC सूचना एवं प्रसारण मंत्री और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को भी अलग-अलग पत्र लिखकर आपत्ति जता चुका है। 

Advertisement

(भाषा इनपुट)

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 13:04 IST