अपडेटेड 11 January 2026 at 17:07 IST

फिल्‍म का प्रमोशन, दिल्‍ली का कॉलेज और बेहिसाब भीड़... चित्रांगदा ने बताया जॉन अब्राहम की पीठ पर भरे पड़े थे लड़कियों क‍े नाखून के निशान

Chitrangda Singh: चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैसे सालों पहले जॉन अब्राहम भी भीड़ द्वारा घेरे जाने के बाद जख्मी हो गए थे।

Follow : Google News Icon  
Chitrangda Singh and John Abraham
Chitrangda Singh and John Abraham | Image: instagram

Chitrangda Singh: बीते एक महीने में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें सेलिब्रिटीज को भीड़ में घिरने के बाद परेशान होते देखा गया है। कुछ दिन पहले निधि अग्रवाल हैदराबाद में ‘द राजा साब’ के प्रमोशनल इवेंट से बाहर निकलते वक्त इसी तरह की घटना का शिकार हुई थीं। उसके बाद सामंथा रूथ प्रभू और अल्लू अर्जुन के भी ऐसे ही वीडियो वायरल हुए। अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का रिएक्शन सामने आया है।

ऐसा कई दफा देखा गया है कि कैसे फैंस अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो जाते हैं और जाने अनजाने में उन्हें असुविधा की स्थिति में डाल देते हैं। चित्रांगदा ने हाल ही में खुलासा किया कि ऐसा पहले जॉन अब्राहम के साथ हो चुका है जब उनकी पीठ पर खरोंच के निशान तक आ गए थे।

John Abraham – A complete account of how the actor became a force to reckon  with and turned out to be a major star without any backing | BollySpice.com  – The latest

जॉन अब्राहम की पीठ पर कैसे आए खरोंच के निशान?

चित्रांगदा ने एक अंग्रेजी मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि ऐसी घटनाएं केवल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक्टर्स के साथ भी होती हैं। उन्होंने बताया कि जब सालों पहले वो और जॉन अपनी फिल्म ‘आई, मी और मैं’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली के एक कॉलेज गए थे, तब वहां से निकलते वक्त भीड़ बढ़ना शुरू हो गई थी। तभी अचानक से एक्ट्रेस ने देखा कि कुछ लोग जॉन को खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Chitrangada Singh on missed film opportunity with Shah Rukh Khan - India  Today

चित्रांगदा ने आगे बताया कि कैसे जॉन ने पीछे मुड़कर उनकी ओर देखा और उन्हें भीड़ से बचाते हुए सेफली गाड़ी तक ले जाने की कोशिश करने लगे। जैसे ही दोनों गाड़ी में बैठे, जॉन अब्राहम ने अपनी शर्ट उतारी और देखा कि उनकी पूरी पीठ पर खरोंच के निशान बने हुए हैं। हालांकि, चित्रांगदा के साथ कुछ नहीं हुआ था क्योंकि उस कॉलेज में बहुत सारी लड़किया थीं।

Advertisement

जॉन अब्राहम की हालत देख हैरान रह गईं चित्रांगदा 

चित्रांगदा ने खुलासा किया कि उस समय जॉन अब्राहम की ये हालत देख वो काफी हैरान रह गई थीं। एक्टर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे जिस वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने आगे निधि अग्रवाल के साथ हुई घटना पर कहा कि कभी-कभी हालात बेकाबू हो जाते हैं और भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। वो घटना काफी डरावनी थी और कलाकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इवेंट मैनेज करने वाली एजेंसियों की होती है।

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह के आगे फीके पड़े प्रभास, 37वें दिन की कमाई से रौंद डाला ‘द राजा साब’ का कलेक्शन

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 17:07 IST