अपडेटेड 15 January 2025 at 12:03 IST

चित्रांगदा सिंह ने शूटिंग सेट पर पहुंचे खास मेहमान की दिखाई झलक

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक बंदर सेट पर केला खाते हुए दिखाई दे रहा है।

Chitrangada Singh
Chitrangada Singh | Image: Instagram

Actress Chitrangada Singh: अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लंच के समय सेट पर आए एक खास मेहमान की झलक दिखाई। वीडियो में एक बंदर सेट पर केला खाते हुए दिखाई दिया।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक बंदर सेट पर केला खाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "सेट पर लंच के लिए आया मेहमान।" वीडियो में अभिनेत्री धीमी आवाज में कहती नजर आईं, "उसने केला लिया है, उसका मुंह पहले से ही भरा हुआ है, देखो वह केला खा रहा है ओ गॉड।" इसके साथ ही वह हंसती भी सुनाई दीं।

चित्रांगदा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की हालिया रिलीज ‘खेल खेल में’ थी। चित्रांगदा के पास ‘हाउसफुल 5’ है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में चित्रांगदा और अक्षय कुमार के साथ अभिनेता फरदीन खान, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, अभिषेक बच्चन के साथ जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, और सौंदर्या शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। 

Advertisement

हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक ही फ्रेम में 'हाउसफुल 5' के कई सितारे नजर आए थे। साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सितारों से भरी तस्वीर को इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा कर प्रशंसकों को फिल्म के बारे में अपडेट दिया था। कैप्शन में लिखा था, “हमारे सिनेमाई सफर के शेड्यूल पर काम जारी है, शेड्यूल खत्म होने को है!” शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिज, श्रेयस तलपड़े, दिशा पटानी के साथ ही अन्य सितारे नजर आए थे। प्रोडक्शन हाउस ने हिंट दिया कि फिल्म अब रिलीज होने में ज्यादा दिन नहीं हैं क्योंकि शेड्यूल अंतिम दौर में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार फिल्म में मनोरंजन, कॉमेडी के साथ एक्शन का पुट भी दर्शकों को मिलेगा। फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सेक्सी डांसर जिसे इंडस्ट्री मिसयूज...'; राखी सावंत को लेकर ये क्या बोल गए राम कपूर? इस चीज के हुए मुरीद

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 12:03 IST