अपडेटेड 27 March 2025 at 21:00 IST

Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा के खिलाफ ठाणे में मामला दर्ज

पुलिस ने पहले ही कामरा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई पुलिस ने कामरा को दो समन भेजे हैं, लेकिन वह अब तक अपना बयान देने के लिए पेश नहीं हुए।

Kunal Kamra Controversy
Kunal Kamra Controversy | Image: X

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे के वागले थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध का केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत में दावा किया गया है कि कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए एक गाना गाया था। युवा सेना के सदस्य रूपेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया। पुलिस ने पहले ही कामरा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई पुलिस ने कामरा को दो समन भेजे हैं, लेकिन वह अब तक अपना बयान देने के लिए पेश नहीं हुए हैं। 

सोमवार को शिवसेना विधायक मंगेश कुडलकर ने कामरा के खिलाफ कुर्ला नेहरूनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया है कि कमीडियन ने उपमुख्यमंत्री शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था। कुडलकर ने पुलिस से कामरा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।

सोमवार को एमआईडीसी थाने ने कॉमेडी शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक जोक्स के लिए कामरा के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार रात मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कमीडियन का शो रिकॉर्ड किया गया था।

Advertisement

खार पुलिस ने युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल पर बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया।

जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम ने कहा कि खार थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामला अपमानजनक टिप्पणी के लिए कामरा के खिलाफ है, जबकि दूसरा मामला हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ है, जहां कामरा के कॉमेडी शो की शूटिंग हुई थी। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में जांच चल रही है।

Advertisement

शिवसेना ने मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने हालिया प्रदर्शन के दौरान कुणाल कामरा द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा की है।

शिवसेना ने एक बयान में कहा, "उपमुख्यमंत्री शिंदे का मजाक उड़ाना नेतृत्व के खिलाफ एक सुनियोजित हमले से कम नहीं है। उन्होंने एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का दुरुपयोग किया है, कॉमेडी का इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने और राजनीतिक रूप से प्रेरित गलत सूचना फैलाने के लिए किया है।"

शिवसेना ने कहा कि वह महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम करने वाले नेतृत्व का अपमान या बदनाम करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसमें कहा गया, "हम मांग करते हैं कि कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें और नफरत तथा गलत सूचना फैलाने के लिए कॉमेडी का इस्तेमाल हथियार के रूप में करना बंद करें।"

यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies में ये रोल निभाना चाहते थे Aamir Khan, ऑडिशन में हो गए बुरी तरह फेल; एक्टर ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 21:00 IST