अपडेटेड 19 November 2021 at 16:05 IST
Bunty Aur Babli 2 OTT release Date: किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी फिल्म? जानिए डिटेल्स
क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ आज 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ आज 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बहुप्रतीक्षित फ्रैंचाइजी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसके दूसरे भाग में असली बंटी और बबली- सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की नकली जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शरवरी (Sharvari) के साथ मजेदार टक्कर होती है। साथ ही, पुलिसवाले के किरदार से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)।
हालांकि जो लोग इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे, उनके लिए ये जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म (Bunty Aur Babli 2 OTT release) पर भी रिलीज होने वाली है। तो आखिर कहां रिलीज होगी ‘बंटी और बबली 2’? हम आपको बताते हैं।
‘बंटी और बबली 2’ की ओटीटी रिलीज डेट
इसी नाम की 2005 की हिट फिल्म के सीक्वल में विम्मी और राकेश (रानी और सैफ) को दिखाया गया है, जो ओरिजिनल चोर कपल होते हैं। हालांकि, जब उन्हें पता चलता है कि कोई और जोड़ी उनके नामों का इस्तेमाल कर लोगों को ठग रही है तो वह भी अपने पुराने अवतार में लौट जाते हैं। शुक्रवार यानी 19 नवंबर को थिएटर में रिलीज होने के बाद ये फिल्म अब 18 दिसंबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर प्रीमियर होने वाली है। इससे फिल्म को एक महीने तक बड़े पर्दे पर अपना रिजल्ट दिखाने का मौका मिल जाएगा।
बता दें कि इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ YRF का सहयोग एक एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग डील का हिस्सा है जो यूजर्स को उनके थिएट्रिकल रिलीज के चार हफ्ते बाद दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में फिल्मों को स्ट्रीम करने देता है। सैफ अली खान-रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म के साथ-साथ पृथ्वीराज, शमशेरा और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्में भी इस डील का हिस्सा हैं।
Advertisement
इस बीच, बंटी और बबली 2 में यशपाल शर्मा, अशरानी, गोपाल दत्त, प्रेम चोपड़ा, लंकेश भारद्वाज और नीरज सूद भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म शुरू में जून 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई। इसे डेब्यूटेंट वरुण वी शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 November 2021 at 15:59 IST