अपडेटेड 16 May 2022 at 18:01 IST
Buddha Purnima 2022: अजय देवगन, अभिषेक बच्चन समेत इन सितारों ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं; देखें पोस्ट
अजय देवगन, अभिषेक बच्चन से लेकर संजय दत्त तक, फिल्म बिरादरी ने सोमवार, 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) को एक वार्षिक त्योहार की तरह मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा को गौतम बुद्ध की जयंती और ज्ञानोदय की तिथि के रूप में मनाया जाता है। यह उत्सव पूरे देश में और श्रीलंका, इंडोनेशिया और मलेशिया में बौद्धों और हिंदुओं द्वारा मनाया जाता है।
इस खास अवसर पर न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस दिन को खास बनाया और अपने फैंस को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अजय देवगन( Ajay Devgn) , अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
अजय देवगन, अभिषेक बच्चन ने बुद्ध पूर्णिमा पर दी शुभकामनाएं
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा "बुद्धम शरणम गचामी, धम्मम शरणम गचामी, संघम शरणम गचामी हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा 2022"।
Advertisement
Buddham Sharanam Gachami,
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 16, 2022
Dhammam Sharanam Gachami,
Sangham Sharanam Gachami 🙏#HappyBuddhaPurnima #BuddhaPurnima2022
इसके साथ ही फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने इस अवसर का जश्न मनाते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की और बताया कि "बुद्धपूर्णिमा के शुभ अवसर पर दुनिया भर के सभी लोगों को खुशी, शांति और अच्छा स्वास्थ्य।"
‘‘बुद्धं शरणं गच्छामि!’’
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 16, 2022
Happiness, Peace, & good Health to all people across the world on the auspicious occasion of #BuddhaPurnima 🙏🙏
#HappyBuddhaPurnima 🙏 pic.twitter.com/cfqo8EGouG
इस अवसर पर द फैमिली मैन स्टार मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बधाई देते हुए कहा, "बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं ।"
Advertisement
बुध पूर्णिमा की शुभकामनाएँ 🙏🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 16, 2022
संजय दत्त ने भी शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा, "मैं आपके और आपके परिवार के लिए प्रचुर मात्रा में भाग्य और समृद्धि की कामना करता हूं और अनंत सुख का मार्ग ढूंढता हूं।"
On this auspicious occasion of Buddha Purnima, I wish for you and your family to be showered with abundant fortune, and prosperity and find the path to eternal happiness.#HappyBuddhaPurnima pic.twitter.com/5ygGIrTeOQ
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 16, 2022
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal's Birthday: पति के जन्मदिन पर Katrina Kaif ने रोमांटिक तस्वीर की शेयर; न्यूयॉर्क में मनाया बर्थडे
अभिषेक बच्चन ने दी शुभकामनाएं
इस दौरान अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस अवसर को चिह्नित करने के लिए भगवान बुद्ध द्वारा एक गहरा उद्धरण साझा किया। उन्होंने लिखा, "पूरी दुनिया के प्रति असीम प्रेम बिखेरें - भगवान बुद्ध।" इस पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इस विशेष दिन की खुशी जाहिर की है।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 16 May 2022 at 18:00 IST
