अपडेटेड 19 December 2024 at 22:32 IST

'भाई सुशांत का प्यार हमेशा...' अंकिता लोखंडे के बर्थडे पर श्वेता सिंह कीर्ति ने कही ये बात

टेलीविजन जगत की खूबसूरत अदाकारा अंकिता लोखंडे गुरुवार को अपने 40वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं, इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने जज्बात व्यक्त करते हुए खूबसूरत शब्दों के साथ उन्हें बधाई दी।

Sushant Singh-Ankita Lokhande
अंकिता के बर्थडे पर श्वेता का पोस्ट | Image: IANS

Shweta Singh Kirti: टेलीविजन जगत की खूबसूरत अदाकारा अंकिता लोखंडे गुरुवार को अपने 40वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं, इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने जज्बात व्यक्त करते हुए खूबसूरत शब्दों के साथ उन्हें बधाई दी।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अंकिता लोखंडे के बर्थेडे पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, “तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई डियर। आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। भाई (सुशांत सिंह राजपूत) का प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।“

अंकिता ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, “और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई। मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं।“ साझा की गई तस्वीरों में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं। बता दें, अंकिता लोखंडे और श्वेता सिंह कीर्ति के बीच मजबूत रिश्ता है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे का समर्थन करती नजर आती हैं।

‘बिग बॉस 17’ में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करने पर अंकिता को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था, उस वक्त उनकी दोस्त और सुशांत की बहन श्वेता बचाव में आगे आई थीं और ट्रोल करने वालों को फटकार लगाती नजर आई थीं।

Advertisement

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत सात साल तक रिलेशनशिप में थे। वे पहली बार टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मिले थे और दोनों में प्यार हो गया था। हालांकि, सात साल तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था।

अंकिता लोखंडे एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘अर्चना’ की भूमिका के बाद टीवी जगत का लोकप्रिय चेहरा बन गई थीं। उन्होंने कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किसके लिए कही ये बात?

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 December 2024 at 22:32 IST