अपडेटेड 21 February 2025 at 12:44 IST

BREAKING: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में अब राखी सावंत से होगी पूछताछ, महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब

India's Got Latent Row: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड पर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक्ट्रेस राखी सावंत को भी तलब किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Police complaint filed against Rakhi Sawant for duping media house
Rakhi Sawant | Image: PTI/ File Photo

India's Got Latent Row: समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड पर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी तलब किया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को समन भेजा है। उन्हें 27 फरबरी को पेश होने के लिए कहा गया है। 

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा के बाद अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को तलब किया है। बता दें कि राखी भी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में पैनलिस्ट बनकर पहुंची थीं जो काफी वायरल हुआ था। 

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में राखी सावंत को भी समन

ये एपिसोड 8 अक्टूबर को आया था जिसमें राखी की को-पैनलिस्ट महीप सिंह से बहस हो गई थी। ये गरमा-गर्मी इतनी बढ़ गई कि राखी ने गुस्से में स्टेज पर कुर्सी ही फेंक दी थी। इसके अलावा, जो वो महीप और बाकी कंटेस्टेंट को लेकर अश्लील जोक्स मार रही थीं, उनपर भी खूब विवाद हुआ था। 

Rakhi sawant shared video wearing tiger print backless dress people compare  her with urfi jawed-राखी सांवत ने पहनी टाइगर प्रिंट की बैकलेस ड्रेस तो  यूजर्स देने लगे ऐसी नसीहत, देखें- Video |

रणवीर अल्लाहबादिया के किस कमेंट पर मचा बवाल

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के रीसेंट एपिसोड में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया आए थे जिन्होंने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए माता-पिता की सेक्स लाइफ को लेकर एक सवाल पूछ डाला। उनके उस कमेंट को लेकर लोगों में गुस्सा भर गया और अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ पुलिस FIR दर्ज की गई। सुप्रीम कोर्ट ने भी रणवीर की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें खूब डांट लगाई। बेंच ने कहा कि ‘उनके दिमाग में गंदगी भरी है जिस वजह से ये ऐसा बयान दे रहे हैं’। जस्टिस ने आगे पूछा कि ‘अश्लीलता के मापदंड क्या हैं? अगर ये अश्लीलता नहीं है तो और क्या है?’ उन्होंने सवाल किया कि ‘ये किस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। आपको हर तरह की बातें करने की छूट कैसे मिल गई? पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी बोलोगे। आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं’।

Advertisement

राखी ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट भी किया था। उन्होंने कहा था कि बेचारे से गलती हो गई लेकिन उसे माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलती सबसे होती है।

ये भी पढे़ंः 'बंद कर दो ये बचकानी हरकतें...'; तलाक के बाद चहल-धनश्री का ये क्रिप्टिक पोस्ट देख क्यों भड़के फैंस? दी ये सलाह

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 12:03 IST