अपडेटेड 30 June 2025 at 08:54 IST
Box Office Report: सिनेमाघरों में इन दिनों कई बढ़िया फिल्में लगी हुई हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' तो पिछले 10 दिनों से थिएटर्स में धमाल मचा ही रही है। इस बीच हाल में रिलीज हुई काजोल की मां और विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए भी 3 दिन हो गए है। रविवार (29 जून) को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा इन फिल्मों का हाल? आइए जानते हैं...
सबसे पहले बात 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म 'मां' की करते हैं। काजोल की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता और यही वजह है कि फिल्म की कमाई दिन पर दिन बढ़ती नजर आई।
काजोल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ता हुआ दिखा। दूसरे दिन यानी शनिवार (28 जून) को 'मां' की कमाई में उछाल आया। दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ का कारोबार किया। बात अब तीसरे दिन यानी संडे की करें तो फिल्म के कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी होती नजर आई।
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रविवार (30 जून) को 'मां' ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही 3 दिनों के अंदर फिल्म ने 17.40 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म का अभी तक का परफॉर्मेंस ठीक ठाक माना जा रहा है। हालांकि इसका असली टेस्ट यानी आज सोमवार के दिन होगा।
अब बात करते हैं 'मां' के साथ ही रिलीज हुई साउथ फिल्म 'कन्नप्पा' की, जिसमें अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। वहीं माइथोलॉजिकल ड्रामा 'कन्नप्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर 9.35 करोड़ रुपये कमाकर शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई गिर गई। वहीं शनिवार (28 जून) को 'कन्नप्पा' ने 7.15 करोड़ का कारोबार किया।
इस बीच रविवार के भी आंकड़े सामने आ गए हैं। संडे को फिल्म का कुछ खास फायदा नहीं मिला। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रविवार (30 जून) को 'कन्नप्पा' ने 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से तीन दिनों में 23.75 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई। इस फिल्म को 200 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया है। ऐसे में इसका परफॉर्मेंस औसम से भी कम माना जा रहा है।
नई फिल्मों के आने के बाद भी आमिर खान और जेनेलिया देखमुख स्टारर 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर खूब नोट छापे। जहां पहले हफ्ते में फिल्म ने 88.9 करोड़ की कमाई की थी और अपना बजट निकालने के करीब पहुंच गई थी। वहीं वीकेंड आते ही 'सितारे जमीन पर' की कमाई में फिर उछाल आया।
अपने दूसरे शनिवार (28 जून) के दिन फिल्म ने 12.6 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। रविवार (29 जून) को फिल्म की कमाई और बढ़ गई। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आमिर खान की फिल्म ने संडे के दिन 14.73 करोड़ कमा डाले। इस तरह से 10 दिनों में फिल्म ने 122.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और बड़ी हिट साबित होती नजर आ रही है।
अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो जल्द ही 200 करोड़ क्लब में जगह बना सकती है। ऐसा होता है तो आमिर की ये फिल्म 'रेड 2' और 'हाउसफुल 5' को पछाड़ देगी। बताते चलें कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन' का रीमेक है। इसे आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है।
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 08:54 IST