अपडेटेड 21 November 2024 at 21:35 IST
हम सबमें सुपरस्टार मेरा नया ट्रैक इसका ही प्रमाण: सिंगर राजा कुमारी
दमदार आवाज और हाई-एनर्जी बीट्स के साथ गानों में जान भरने वाली सिंगर और सॉन्ग राइटर राजा कुमारी ने अपने हालिया रिलीज सॉन्ग ‘बॉर्न सुपरस्टार’ को लेकर बात की। कुमारी ने बातचीत के दौरान कहा कि हम सबमें सुपरस्टार है और 'बॉर्न सुपरस्टार' इसी बात का जश्न है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

दमदार आवाज और हाई-एनर्जी बीट्स के साथ गानों में जान भरने वाली सिंगर और सॉन्ग राइटर राजा कुमारी ने अपने हालिया रिलीज सॉन्ग ‘बॉर्न सुपरस्टार’ को लेकर बात की। कुमारी ने बातचीत के दौरान कहा कि हम सबमें सुपरस्टार है और 'बॉर्न सुपरस्टार' इसी बात का जश्न है।
राजा कुमारी ने बताया कि गाना ‘बॉर्न सुपरस्टार’ हर व्यक्ति की विशिष्टता का जश्न है। क्लासिकल डांस के प्रति मेरा प्यार मेरे संगीत की नींव है और मेरा 'बॉर्न सुपरस्टार' गीत हर व्यक्ति को समर्पित है।“
इस गाने के लिए राजा कुमारी ने ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार एआर. रहमान के साथ मिलकर काम किया है।
ट्रैक में राजा कुमारी ने इंडियन क्लासिकल के साथ ही हिप-हॉप एलिमेंट को भी मिक्स किया है।
Advertisement
इस नए ट्रैक पर कुमारी ने कहा, "हममें से हर एक में एक सुपरस्टार है और 'बॉर्न सुपरस्टार' इसी अनोखेपन का जश्न है। यह सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि हमें जीवन की कठिनाइयों का सामना कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि अपने भीतर के सुपरस्टार को मैं जिंदा रख पाऊंगी और आप भी अपने अंदर के सुपरस्टार को संजो कर रख पाएंगे।"
राजा कुमारी ने रहमान के बैनर तले नेक्सा म्यूजिक एक्सपीरियंस संग मिलकर काम किया है। ट्रैक को करण पांडव ने कंपोज किया है।
Advertisement
'जवान' टाइटल ट्रैक की सिंगर राजा कुमारी ने 'बॉर्न सुपरस्टार' देकर अपने फैंस के इंतजार को खत्म कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सीमाओं में बंधी नहीं हैं। उनकी गायकी कमाल है।
राजा कुमारी जल्द ही वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर 'बेबी जॉन' के टाइटल ट्रैक में भी सुनाई देंगी। राजा कुमारी ने शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी थी। ट्रैक को काफी पसंद किया गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 21:35 IST