अपडेटेड 24 May 2024 at 11:49 IST
'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी सनी देओल की ये फिल्म? 1997 की ब्लॉकबस्टर का है सीक्वल, आया बड़ा अपडेट
Sunny Deol Border 2: 1997 में रिलीज हुई वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। इसका एक-एक डायलॉग और गाने लोगों की जुबां पर हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sunny Deol Border 2: सनी देओल की ‘गदर 2’ देखने के बाद अब फैंस उनकी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। जेपी दत्ता सालों बाद ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं जिसमें सनी के साथ साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana in Border 2) भी अहम रोल में नजर आएंगे। अब सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
1997 में रिलीज हुई वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। आज भी फिल्म का एक-एक डायलॉग और गाने लोगों की जुबां पर हैं। ऐसे में जब मेकर्स ने ऐलान किया कि वह ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कब होगी शुरू?
पिंकविला ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग को लेकर बड़ी जानकारी दी है। फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार कर रहे हैं। मीडिया पोर्टल ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी। सूत्रों ने आगे खुलासा किया कि फिल्म की पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है और लंबे समय से ‘बॉर्डर 2’ पर काम चल रहा है। मेकर्स नहीं चाहते कि इतनी बड़ी फिल्म के सेकंड पार्ट के साथ जरा सा भी समझौता हो।
पोर्टल में आगे लिखा है कि ‘बॉर्डर 2’ के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब मेकर्स चाहते हैं कि शूटिंग जल्द से जल्द शुरू कर दी जाए। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू कर सकते हैं।
Advertisement
कब रिलीज हो सकती है ‘बॉर्डर 2’?
इससे पहले खबरें आई थीं कि मेकर्स पूरे 28 साल बाद ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सनी देओल और आयुष्मान खुराना की ‘बॉर्डर 2’ थिएटर में 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है। इससे फिल्म को रिपब्लिक डे हॉलिडे का भी फायदा मिलेगा।
सनी देओल ने हाल ही में रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर बात की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि सीक्वल के बारे में सबसे पहले 2015 में सोचा गया था। सनी ने आगे कहा- “मैंने भी सुना है कि वे ‘बॉर्डर 2’ बना रहे हैं। हम इसे बहुत पहले 2015 में शुरू करने वाले थे लेकिन तब मेरी फिल्में फ्लॉप हो गईं, इसलिए लोग इसे बनाने से डर रहे थे। अब, हर कोई इसे बनाना चाहता है”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 11:31 IST