अपडेटेड 9 December 2025 at 21:18 IST
Border 2 New Poster: सनी देओल संग अहान शेट्टी का नेवी ऑफिसर लुक मचा रहा सनसनी, फैंस ने दिखाया 'बॉर्डर 2' का क्रेज
Border 2 New Poster: 'बॉर्डर 2' से सनी देओल के साथ अहान शेट्टी का नेवी ऑफिसर में लुक आउट हो गया है। अब ये पोस्टर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस का फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Border 2 New Poster: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए तैयार हो रही है। साल 1997 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' ने जिस तरह से लोगों के दिलों में जोश भर दिया था, उसी तरह से इस बार और भी बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
'बॉर्डर 2' को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बार की कहानी में पिछली फिल्म से कहीं ज्यादा मजा आने वाला है। इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मेकर्स का दावा है कि फिल्म में एयरफोर्स, ग्राउंड बैटल और नेवी सीक्वेंस की शानदार झलक देखने को मिलेगी।
अहान शेट्टी ने शेयर किया अपना टफ नेवी ऑफिसर लुक
फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि धरती हो या समंदर, धरती मां का हर बेटा ही कसम निभाता है। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। पोस्टर में अहान के चेहरे पर चोट लगी हुई दिख रही हैं, दृढ़ आंखों और टैंक गन थामे जोश से भरे एक नेवी ऑफिसर के किरदार में वह नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज फैंस के बीच सनसनी का कारण बन रहे हैं।
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' फिल्म?
'बॉर्डर 2' फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2026 के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के लुक भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी 'बॉर्डर 2' को अब तक की सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 21:18 IST