अपडेटेड 25 January 2026 at 13:33 IST

Border 2: 'बॉर्डर-2' का तूफान, आधी रात से सुबह तक चलेंगे शोज, रिपब्लिक डे वीकेंड पर जबरदस्त क्रेज

Border 2: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का तूफान जारी है। इस फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि रिपब्लिक डे वीकेंड पर रात से लेकर सुबह तक शोज चलेंगे।

Follow : Google News Icon  
Border 2 box office collection
Border 2 box office collection | Image: Republic

Border 2: सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉर्डर-2 ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। दर्शक एक बार फिर सनी देओल की दमदार एनर्जी और देशभक्ति से भरे अंदाज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए थिएटर का रुख कर रहे हैं। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए अब थिएटर मालिकों ने बड़ा फैसला लिया है और बॉर्डर-2 के शोज 24 घंटे तक चलाने का प्लान बनाया गया है। इस फैसले को रिपब्लिक डे के मौके पर लिया गया है।

रिपब्लिक डे वीकेंड पर आधी रात के बाद भी चलेंगे शोज

रिपब्लिक डे वीकेंड के चलते बॉर्डर-2 की टिकटों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। दर्शकों को आसानी से टिकट मिल सके और छुट्टियों का पूरा फायदा उठाया जा सके, इसी को ध्यान में रखते हुए थिएटर मालिकों ने देर रात और पोस्ट मिडनाइट शोज शुरू करने का फैसला लिया है। अब फिल्म देखने के शौकीन दर्शक रात के 3 बजे भी बॉर्डर-2 का शो देख सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी मैक्स थिएटर चेन ने बॉर्डर-2 के पोस्ट मिडनाइट शोज रात 1.20 बजे और 3 बजे तक चलाने का फैसला किया है। यह फैसला सीधे तौर पर दर्शकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लिया गया है। सिनेमाघरों में हाउसफुल बोर्ड लगातार देखने को मिल रहे हैं।

मुंबई के थिएटरों में भी बदला शेड्यूल

मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित PVR संगम ने भी रात करीब 2 बजे एक स्पेशल शो चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं भयंडर के एक सिनेमाघर ने सुबह 7 बजे से बॉर्डर-2 के शोज शुरू करने का प्लान बनाया गया है। जिस तरह से फिल्म की टिकटों की मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि बाकी के थिएटर मालिक भी 26 जनवरी को सुबह जल्दी से लेकर देर रात तक शोज रन कराएंगे।

दो दिनों की कमाई ने उड़ाए होश

बॉर्डर-2 ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया। इस तरह बॉर्डर 2 ने महज दो दिनों में कुल 65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म आसानी से अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।

Advertisement

फिल्म की कहानी

बॉर्डर-2 साल 1971 में आई सुपरहिट वॉर ड्रामा फिल्म का सीक्वल जरूर है, लेकिन इसकी कहानी पिछले पार्ट से जुड़ी नहीं है। यह फिल्म एक अलग युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसे नए किरदारों और नए नजरिए के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है। बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्ता और जेपी दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज भी मिला। बॉर्डर 2 में सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना की झलक दिखाई दी है। 

यह भी पढ़ें: Mardaani 3 का बड़ा अपडेट, OTT रिलीज डेट आई सामने, कब और कहां देखें फिल्म
 

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 13:33 IST